23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

111 करोड़ पीछे चल रहा वाणिज्यकर

धनबाद. वाणिज्यकर विभाग अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. सितंबर माह तक 574 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध वाणिज्यकर को मात्र 463 करोड़ टैक्स मिला. अपने लक्ष्य से वाणिज्यकर 111 करोड़ पीछे चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्यकर विभाग को 1537 करोड़ का लक्ष्य मिला है. हालांकि पिछले साल से वाणिज्यकर […]

धनबाद. वाणिज्यकर विभाग अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. सितंबर माह तक 574 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध वाणिज्यकर को मात्र 463 करोड़ टैक्स मिला. अपने लक्ष्य से वाणिज्यकर 111 करोड़ पीछे चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में वाणिज्यकर विभाग को 1537 करोड़ का लक्ष्य मिला है. हालांकि पिछले साल से वाणिज्यकर विभाग ने 13 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है.
एक भी अंचल का पूरा नहीं हुआ लक्ष्य : वाणिज्यकर विभाग के आंकड़े पर गौर करें तो चालू वित्तीय वर्ष में एक भी अंचल ने अपना लक्ष्य पूरा नहीं किया. सितंबर माह तक बोकारो अंचल 212 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 186 करोड़ टैक्स वसूल पाया. नागरीय अंचल ने 127 के लक्ष्य के विरुद्ध 109 करोड़, कतरास अंचल ने 73 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 47 करोड़, धनबाद अंचल ने 73 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 57 करोड़, चिरकुंडा अंचल ने 39 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 25 करोड़ व झरिया अंचल ने 48 करोड़ के विरुद्ध 37 करोड़ टैक्स वसूले.
कोयला डिस्पैच नहीं होने के कारण टैक्स प्रभावित हो रहा है. पिछले दो माह बारिश के कारण कोयला का प्रोडक्शन कम हुआ. अब कोयला का डिस्पैच नहीं होने के कारण टैक्स प्रभावित हो रहा है. स्थिति में सुधार हो रही है. समय पर लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
शिव चंद्र भगत, संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें