18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को प्रतिमा विसर्जन नहीं : डीसी

शांति और सौहार्द के लिए. 11 को नहीं तो 13 को करना होगा विसर्जन दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से सख्त आदेश दिया गया है कि प्रतिमाएं 11 या फिर 13 अक्तूबर को विसर्जित की […]

शांति और सौहार्द के लिए. 11 को नहीं तो 13 को करना होगा विसर्जन

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से सख्त आदेश दिया गया है कि प्रतिमाएं 11 या फिर 13 अक्तूबर को विसर्जित की जायें. किसी भी सूरत में मुहर्रम के दिन यानी 12 अक्तूबर को विसर्जन की इजाजत नहीं दी जा रही है.
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने रविवार को बताया कि सभी पूजा समितियों से कहा गया है कि वे विजय दशमी यानी
मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन कर लें. जो समिति मंगलवार को नहीं करना चाहती हैं उन्हें गुरुवार को विसर्जन करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. बुधवार को मुहर्रम पड़ जाने से प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. ताजिया व दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस की इजाजत एक साथ नहीं देने को कहा गया है.
प्रशासन ने कसी कमर : प्रशासनिक एवं पुलिस महकमा का पूरा फोकस शांतिपूर्ण पूजा के साथ-साथ विसर्जन पर शिफ्ट हो गया है. खासकर संवेदनशील इलाके को ले कर अलग से रणनीति बनायी जा रही है. प्रशासन का विशेष फोकस नवाटांड़ (बरवाअड्डा), चिरकुंडा इलाके पर है.
संवेदनशील इलाकों के लिए अलग से बन रही रणनीति
पूजा पंडाल संभावित तिथि
नगर निगम कैंपस 11 अक्तूबर (मंगलवार)
तेतुलतल्ला मैदान 13 अक्तूबर (गुरुवार)
स्टील गेट, सरायढेला 13 अक्तूबर (गुरुवार)
भूली डी ब्लॉक 13 अक्तूबर (गुरुवार)
भूली बी ब्लॉक 13 अक्तूबर (गुरुवार)
झारखंड मोड़ 13 अक्तूबर (गुरुवार)
बरमसिया 11 अक्तूबर (मंगलवार)
हरि मंदिर, हीरापुर 11 अक्तूबर (मंगलवार)
दुर्गा मंदिर रोड 11 अक्तूबर (मंगलवार)
चिल्ड्रेन पार्क 11 अक्तूबर (मंगलवार)
मनइटांड़ पानी टंकी 11 अक्तूबर (मंगलवार)
मनइटांड़ गोल बिल्डिंग 13 अक्तूबर (गुरुवार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें