जमीन पर सोयी थी महिला, करैत सांप ने डंस लिया
परिजन कराने लगे ओझा से झाड़-फूंक
घनुडीह : चांदकुइयां पंचायत के वार्ड 10 के गोलमारा निवासी विनोद सिंह की पत्नी कमला देवी (45) की मौत रविवार को हो गयी. बीती रात कमला को जहरीले सांप ने काट लिया था. वह जमीन पर बिछावन लगाकर सोयी थी. उसी दौरान करैत सांप ने पैर में काट लिया. शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग जमा हो गये.
देखा कि सांप घर से निकल कर बाड़ी की ओर जा रहा है. परिजन ने तुरंत बलियापुर क्षेत्र के एक ओझा को झाड़-फूंक के लिए बुलवाया. इसी में काफी देर हो गयी. जब पूरा शरीर नीला होने लगा तो परिजन घबरा गये. मौके पर पहुंचे चांदकुइयां पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनी देवी व वार्ड सदस्यों ने परिजनों को उसे पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी. ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका को दो लड़का व दो लड़की हैं.
पति ठेका मजदूर है. मुखिया ने बीडीओ कुंदन भगत को घटना की जानकरी दी तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर अमर सिंह, सुनील सिंह, तिलक प्रसाद, चंदन बाउरी, प्रीतम कुमार, अशोक प्रमाणिक, अहलाद महतो, अमृत महतो, अजय सिंह आदि मौजूद थे.