घटना की रात 25 सितंबर को भी वह परिवार के सदस्यों से बात कर कहा था कि दुर्गा पूजा में घर आयेंगे. इसके बाद दो दिनों तक फोन नहीं तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों ने बताया कि मुंबई में रह रहे अन्य परिजन व गांव के लोगों से बात की़ इसके बाद वे देवानंद के आवास पर गये तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और उसकी लाश पलंग के नीचे पड़ी थी. परिजनों ने बताया कि आसपास में खून के निशान भी देखा गया है. इसके बाद वहां उपस्थित परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस सहित सरसा गांव में उनके माता-पिता को दी. सूचना मिलने के बाद उनके भाई व अन्य सदस्य मुंबई पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
Advertisement
जसीडीह के एक्साइज इंस्पेक्टर की महाराष्ट्र में हत्या, गांव में मातम
जसीडीह:जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी एक्साइज इंस्पेक्टर देवानंद कुमार (29) की महाराष्ट्र के ठाणे में हत्या कर दी गयी. घटना 25 सितंबर की है. जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं. नवंबर 2015 में देवानंद कुमार ने एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर मुंबई […]
जसीडीह:जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी एक्साइज इंस्पेक्टर देवानंद कुमार (29) की महाराष्ट्र के ठाणे में हत्या कर दी गयी. घटना 25 सितंबर की है. जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं. नवंबर 2015 में देवानंद कुमार ने एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर मुंबई में ज्वाॅइन किया था़ उनके परिजनों ने बताया कि देवानंद घर के सबसे छोटे थे. देवानंद प्रतिदिन अपनी ड्यूटी से आने के बाद वे परिवार के सभी सदस्यों के साथ फोन से बात करते थे.
इस दौरान उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व क्षेत्र के कई फैक्टरी में देवानंद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. जिसमें केस नहीं करने काे लेकर कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. इसकी जानकारी उसने अपने परिवार वालों को भी फोन पर दी थी. घटना को लेकर उनके पिता नाजीर दास ने कहा कि देवानंद की हत्या की गयी है. पुलिस इसकी पूरी छानबीन करे. वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे जिला अंतर्गत नेरूल थाना की पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement