21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलपाड़ा में दिखेगा वर्द्धमान का विख्यात शिव मंदिर

बरवाअड्डा: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मंडलपाड़ा, बरवाअड्डा की पूजा में इस बार प़ बंगाल के वर्द्धमान के विख्यात शिव मंदिर की अनुकृति का पंडाल बन रहा है. पंडाल का निर्माण मां दुर्गा डेकोरेटर भूली के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. 60 फीट ऊंचे और 55 फीट चौड़े पंडाल के निर्माण में लगभग […]

बरवाअड्डा: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मंडलपाड़ा, बरवाअड्डा की पूजा में इस बार प़ बंगाल के वर्द्धमान के विख्यात शिव मंदिर की अनुकृति का पंडाल बन रहा है. पंडाल का निर्माण मां दुर्गा डेकोरेटर भूली के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. 60 फीट ऊंचे और 55 फीट चौड़े पंडाल के निर्माण में लगभग ढाई लाख रुपये खर्च होंगे. विद्युत सज्जा का जिम्मा मां लाइट कल्याणपुर को दिया गया है. लागत 65 हजार रुपये आयेगी. प्रतिमा सोनू पाल धनबाद द्वारा 50 हजार की लागत से गढ़ी जा रही है.
मंदिर परिसर में लगता है मेला
पूजा कमेटी की ओर से मंदिर परिसर स्थित मैदान में मेला का भी आयोजन किया जाता है. इसमें झूले, मीना बाजार सहित खाने-पीने की दुकानें होती हैं.
1974 में हुई पूजा की शुरुआत
बरवाअड्डा मंडलपाड़ा के लोगों ने वर्ष 1974 में यहां पूजा की शुरुआत की. वर्तमान में यहां भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा चुका है. यहां मेला देखने दूर-दूर से ग्रामीण आते हैं. अष्टमी, नवमी एवं दशमी को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.
ये हैं सक्रिय : संरक्षक विधायक फूलचंद मंडल, अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, उपाध्यक्ष बादल मंडल व अभिषेक मंडल, सचिव अजीत मंडल, कोषाध्यक्ष गौरव मंडल व तरुण मंडल, पूजा प्रभारी राजकुमार मंडल, रणवीर मंडल, तापस मंडल, शशि मंडल, पिंटू मंडल, सदस्य सजल मंडल, सौरभ मंडल, नीतीन मंडल, राहुल मंडल, राजकिशोर मंडल, आनंद मंडल, बलराम बाउरी आदि.
नवमी को बादल पाल नाइट विशेष आकर्षण
बरवाअड्डा मंडलपाड़ा पूजा समिति द्वारा जीटी रोड में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती है. किसान चौक से जीटी रोड लोहार बरवा तक विद्युत सज्जा देखने लायक होती है. इस वर्ष सप्तमी को कलश यात्रा, प्रसाद वितरण एवं नवमी को बादल पाल नाइट का कार्यक्रम है. नवमी को बकरा बलि की प्रथा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें