जो परेशानियों को गले लगाते हैं वही इतिहास बनाते हैं : घोलप
Advertisement
बार-बार तबादले से निगम में बन रहा अस्थिरता का माहौल : पशुपति
जो परेशानियों को गले लगाते हैं वही इतिहास बनाते हैं : घोलप धनबाद : स्वयंसेवी संस्था ‘समाधान’ ने मंगलवार को एक होटल में नगर आयुक्त रमेश घोलप को विदाई दी. इस मौके पर नगर आयुक्त ने दो घंटे की मोटिवेशन क्लास ली. उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया. कहा कि मेहनत के […]
धनबाद : स्वयंसेवी संस्था ‘समाधान’ ने मंगलवार को एक होटल में नगर आयुक्त रमेश घोलप को विदाई दी. इस मौके पर नगर आयुक्त ने दो घंटे की मोटिवेशन क्लास ली. उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया. कहा कि मेहनत के रास्ते में परेशानियां आती रहेंगी. आपको इस परेशानी से भागना नहीं है, बल्कि उसका मुकाबला करना है. जो परेशानियों को गले लगाते हैं, उनके साथ संघर्ष करते हैं, बाद में वही इतिहास बनाते हैं. किसी चीज को पाने के लिए पैसे से ज्यादा टैलेंट की जरूरत होती है.
आप जिस कार्य को कर रहे हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक करें. आपकी मेहनत एक दिन रंग जरूर लायेगी. मेहनत करनेवालों की कभी हार नहीं होती. आपके जीवन में रोशनी आने में देर है लेकिन अंधेर नहीं. मैं बहुत भावुक इनसान हूं. गरीबों के लिए ही आइएएस बना हूं ताकि समाज के लिए कुछ कर सकूं. धनबाद जब आया था तो ऐसी स्थिति नहीं थी कि मैं चल पाऊं.
मेरी तबियत खराब थी. पर 66 दिन में धनबाद का हर दिन यादगार है. श्री घोलप समाधान के फाउंडर मेंबर भी बने. मौके पर समाधान के पदाधिकारी व बच्चे भोला, राजा, प्रियंका, प्रियंक, अरविंद, रवींद्र, सुबी , चंदन, रोहित, सीमा, उमेश, नीरज, हेपी, रमण, अनवर, पंकज, प्रीति, निकिता, राघव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement