बरवाअड्डा: बरवाअड्डा किसान चौक के समीप हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार को अपराह्न फूलझर बरवा टुंडी निवासी गल्ला व्यवसायी किशुन प्रसाद महतो (47) की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ वह अपनी मोटरसाइकिल (डब्ल्यूबी 38 एल 8845) से किसान चौक होते हुए बाजार समिति कि ओर जा रहे थे कि गोविंदपुर कि ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया़. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने अपराह्न तीन बजे से शाम के साढ़े छह बजे तक जीटी रोड जाम रखा. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी.
आगजनी का प्रयास : जीटी रोड जाम की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर रवींद्र राय, थाना प्रभारी अजय पंजिकार, बीडीओ संजीव कुमार किसान चौक पंहुचे कर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया़ लेकिन आक्रोशित लोग किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थ़े उन्होंने जाम में फंसे लगभग एक दर्जन हाइवा एवं अन्य वाहनों का शीशा तोड़ दिया़ सड़क पर टायर जला कर उत्पात मचाया. एक हाइवा चालक की पिटाई भी कर दी़ लोग जाम में फंसे एक हाइवा को जलाने के लिये आमादा थ़े हाइवा को आग लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की गयी.
आब हमर भाय आर बहिन के की हते..
इ गाड़ी टा हमर बाप के मायर देलेये. आब हमर भाय आर बहिन के की हते..मृतक के बड़े पुत्र संतोष महतो के चीत्कार से घटनास्थल पर हर व्यक्ति की आंखों नम हो गयीं. पिता का शव देखते ही संतोष दो-दो बार बेहोश हो गया़ मां, पिता, साला और परिजनों के पहुंचते ही हाहाकार मच गया़ मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. संतोष कुमार महतो आरएस मोर कॉलेज में पार्ट एक और मंतोष कुमार महतो राजगंज कॉलेज में इंटर का छात्र है. जबकि पुत्री पूजा कुमारी आठवीं कक्षा में पढ़ती है़
फूलचंद व मथुरा पहुंचे
सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक फूलचंद मंडल, टुंडी विधायक मथुरा महतो, भाजपा नेता फणिभूषण मंडल, दीपनारायण सिंह, गणोश प्रसाद चौरसिया, धर्मजीत सिंह किसान चौक पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया पर, ग्रामीणों ने नेताओं की एक न सुनी़ वे अपनी बातों पर अड़े रह़े बाद में नेताओं ने वहां से हटना ही उचित समझा़
आश्वासन के बाद उठा शव
लोगों का आरोप था कि हाइवा चालक नियमों को ताक पर रख कर लापरवाही से वाहन चलाते हैं. इसी दिन आये दिन सड़क हादसा होते रहता है़ बाद में बीडीओ संजीव कुमार ने तत्काल दस हजार रुपये नगद दिया और दस हजार रुपया बुधवार को देने का आश्वासन दिया़ इंस्पेक्टर रवींद्र राय ने कहा कि एमपीएल अधिकारी के साथ बुधवार को नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता कर अपनी मांगों को रखेगा. इस आश्वासन के बाद शाम साढ़े छह बजे सड़क जाम समाप्त कर शव उठा लिया गया.