21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास के लिए बीसीसीएल संकल्पित : रमेश

धनबाद: बीसीसीएल एपेक्स एसडी कमेटी के अध्यक्ष बी रमेश कुमार ने कहा है कि समाज के सतत विकास के लिए कंपनी कृत संकल्पित है. मंगलवार को कोयला भवन में एसडी कमेटी की बैठक में श्री कुमार ने कहा कि सतत विकास की योजनाएं तभी सफल हो सकती हैं, जब समाज के सभी वर्ग की सहभागिता […]

धनबाद: बीसीसीएल एपेक्स एसडी कमेटी के अध्यक्ष बी रमेश कुमार ने कहा है कि समाज के सतत विकास के लिए कंपनी कृत संकल्पित है. मंगलवार को कोयला भवन में एसडी कमेटी की बैठक में श्री कुमार ने कहा कि सतत विकास की योजनाएं तभी सफल हो सकती हैं, जब समाज के सभी वर्ग की सहभागिता हो. कंपनी के प्रति आम लोगों का अच्छा विचार हो.

इससे कंपनी को उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में भी कम से कम बाधा का सामना करना पड़ेगा. कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने सतत विकास के लिए पंच वर्षीय योजना तैयार करने की अपील की है. कहा कि भावी पीढ़ी को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाने की जरूरत है. कहा कि योजनाओं की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम दिल से कितना प्रयास करते हैं. उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों को भी बचाने पर जोर दिया.

समाज सेवा पर बल : डीपी बीके पांडा ने कहा कि कंपनी के अधिकारी समाज सेवा करें. मानव सेवा के लिए जल से प्रेरणा लेने की जरूरत है. निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार ने कंपनी द्वारा किये जा रहे सतत विकास कार्यो की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें