14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह से आया जुलूस

धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा के 42 वां स्थापना दिवस पर सरायढेला (सावपाड़ा) से एक जुलूस गाजे-बाजे के साथ अमित कुमार के नेतृत्व में गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हुआ. जुलूस में सुमीत, अरविंद, अभिषेक, बिट्टू, संदीप, राजा, सुरेश, मिट्ठू, अनित, गांधी, हुबलाल आदि थे. टुंडी. टुं़डी प्रखंड एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड से हजारों की संख्या […]

धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा के 42 वां स्थापना दिवस पर सरायढेला (सावपाड़ा) से एक जुलूस गाजे-बाजे के साथ अमित कुमार के नेतृत्व में गोल्फ ग्राउंड के लिए रवाना हुआ. जुलूस में सुमीत, अरविंद, अभिषेक, बिट्टू, संदीप, राजा, सुरेश, मिट्ठू, अनित, गांधी, हुबलाल आदि थे.

टुंडी. टुं़डी प्रखंड एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड से हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता स्थापना दिवस की रैली में शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता फूलचंद किस्कू, नुनूलाल मुमरू, श्रवण बेसरा, हरिलाल हेंब्रम, मैनेजर हेंब्रम, तपन मंडल, पोदो मरांडी, धनेश्वर कोल, गिरिलाल बास्की, सुनील मुमरू, रामचंद्र मुमरू, ईश्वर मरांडी के नेतृत्व में गये. घनुडीह. जयरामपुर मोड़ से केंद्रीय सदस्य युद्धेश्वर सिंह के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. अगुआई रवींद सिंह, हराधन रजवार, रमेश महतो, सुनील सिंह, डिस्को महतो आदि थे.

गोविंदपुर. गोविंदपुर से झायुमो के जिलाध्यक्ष मन्नू आलम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली की शक्ल में लोग धनबाद रवाना हुए. इसमें हजारों की संख्या में लोग थे. रैली में अमान अंसारी, शांति राम रजवार, तसलीम अंसारी, प्राण चंद्र सोरेन, बोदी लाल सोरेन, सुशील मुमरू , मुन्ना साह , कृष्णा टुडू , नाजिर अंसारी, अफजल अंसारी, मोहसीन अंसारी, शिवलाल किस्कू, अताउल्लाह अंसारी, मिसी लाल मूमरू आदि शामिल थे. सुशनीलेवा से अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष पैगाम अली की अगुआई में जुलूस निकाला गया.

सिजुआ. सिजुआ से एक विशाल जुलूस गाजे-बाजे के साथ पार्षद प्यारे लाल महतो के नेतृत्व में धनबाद के लिए रवाना हुआ. जुलूस में दिनेश महतो, मनोज महतो, राजेश महतो, बसंत महतो, बाबू नाथ महतो, एहतेसान हसन, बालेश्वर राय, जगदीश पासवान, रामेश्वर महतो, रंजीत महतो, रंजीत पासवान, प्रभु पासवान, दिलीप चौहान शामिल थे.

तेतुलमारी. राजगंज मंडल के झामुमो कार्यकर्ताओं शक्ति चौक से जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने शहीद शक्ति नाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू कर रहे थे. जुलूस में शिव प्रसाद महतो, भूदेव टुडू, माहलाल सोरेन, नंदलाल हेंब्रम, रिंकू महतो, गोपाल उरांव, शंभु हेम्ब्रम, फिरोज अंसारी, वकील किस्कू, शहीद हेम्ब्रम, बासुदेव हेंब्रम, प्रखंड प्रवक्ता अनिल महतो, रामबाबू टुडू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें