Advertisement
जिप अध्यक्ष ‘कोप भवन’ में
धनबाद. जिला परिषद अघ्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई पिछले 18 दिनों से ‘कोप भवन’ में हैं. उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है. इसका खुलासा उनकी पत्नी मुखिया अनिता गोराई ने किया है. उनका काम अब वह देख रही हैं. जिप सदस्यों के साथ बुधवार को जिप अध्यक्ष के बंगले में बैठक कर उन्होंने एक […]
धनबाद. जिला परिषद अघ्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई पिछले 18 दिनों से ‘कोप भवन’ में हैं. उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है. इसका खुलासा उनकी पत्नी मुखिया अनिता गोराई ने किया है. उनका काम अब वह देख रही हैं. जिप सदस्यों के साथ बुधवार को जिप अध्यक्ष के बंगले में बैठक कर उन्होंने एक सप्ताह में जिला अभियंता को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को पत्नी अनिता ने बताया : काम नहीं होने के कारण मेरे पतिदेव रोबिन मोबाइल बंद करके घर में हैं. जब तक काम शुरू नहीं हो जाता वे नहीं निकलेंगे. अभी काम का समय है और जिला अभियंता की सुस्ती के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. लोगों को जवाब देते नहीं बन रहा था. इसलिए अध्यक्ष अपने घर के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं.
क्या है मामला : मालूम हो कि फरवरी में जिप की बैठक में प्रत्येक सदस्य की अनुशंसा पर 20-20 लाख रुपये का काम कराने का प्रस्ताव पारित हुआ था. टेंडर भी हो चुका है. बावजूद काम आगे नहीं बढ़ रहा है. इसके अलावा अन्य योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतर रही. आरोप है कि जिप अध्यक्ष के बार-बार निर्देश देने के बाद भी जिला अभियंता के स्तर पर काम में गति नहीं आयी. इधर जिप सदस्यों को इसकी जानकारी हुई तो उनलोगों ने उनकी पत्नी अनिता गोराई से संपर्क साधा. सभी लोग बुधवार को जिप अध्यक्ष के बंगले पर जुटे और आगे की रणनीति बनायी. इसमें इनके गुट के सभी सदस्य मौजूद थे. वहीं जिला अभियंता जितेंद्र पासवान को बुलाया गया और इसी सप्ताह सभी योजनाओं का कार्य आवंटित करने को कहा गया. बाकी की योजना भी शुरू करने को कहा गया.
योजनाओं का कार्य आवंटित कर दिया गया है. 25 से 30 योजनाओं का कार्य आवंटन नहीं हुआ है. उसे जल्द आवंटित किया जायेगा. बाकी योजनाएं भी जल्द शुरू होगी.
जितेंद्र पासवान, जिला अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement