18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चरमरायी

धनबाद: पारा शिक्षकों के साथ-साथ बीआरपी व सीआरपी के भी हड़ताल पर चले जाने के कारण स्कूल संबंधी कई तरह के काम ठप हो गये हैं. जिले में करीब 2933 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिनकी हड़ताल का असर करीब 643 स्कूलों पर पड़ा है. हालांकि पारा शिक्षक संगठन 743 स्कूलों पर असर का दावा करता है. […]

धनबाद: पारा शिक्षकों के साथ-साथ बीआरपी व सीआरपी के भी हड़ताल पर चले जाने के कारण स्कूल संबंधी कई तरह के काम ठप हो गये हैं. जिले में करीब 2933 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिनकी हड़ताल का असर करीब 643 स्कूलों पर पड़ा है. हालांकि पारा शिक्षक संगठन 743 स्कूलों पर असर का दावा करता है. सूत्रों के मुताबिक 643 सरकारी शिक्षकों को इन स्कूलों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनमें कई ने अभी तक योगदान नहीं किया है. इधर परियोजना कर्मियों की हड़ताल का असर सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े सभी तरह के कार्यों पर दिख रहा है.
हड़ताल का तीसरा दिन : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की ओर से हड़ताल के तीसरे दिन भी कई गतिविधियां देखने को मिली. जिले के सीआरपी/बीआरपी एवं पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से काला बिल्ला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. टुंडी, तोपचांची, बाघमारा, झरिया, निरसा में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जिला पारा शिक्षक महासंघ के सचिव मो शेख सिद्दीक ने कहा कि हम अब सरकार की किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. विभाग ‘नो वर्क नो पे’ की धमकी ना दे.

सरकार हम पारा शिक्षक व सीआरपी’ बीआरपी को एक साथ सामायोजन करे या बरखास्त करे. जिला समन्वय समिति के संयोजक नयन सिन्हा ने कहा कि अांदोलन को और तीखा किया जायेगा. इसके लिए समन्वय समिति के पारा शिक्षक व सीआरपी-बीआरपी के सभी प्रखंड को-ऑर्डिनेटर की बैठक शुक्रवार को गोल्फ ग्राउंड में होगी. हड़ताल को सफल बनाने में वासुदेव महतो, प्रसन्न कुमार सिंह, साजीद शेख, बलराम महतो, निरंजन दे, अभिलाषा झा, अशोक चक्रवर्ती आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें