धनबाद: विभावि में बीएड 2012-13 सत्र की परीक्षा पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यह स्थिति संबद्धता प्राप्त बीएड केंद्रों की जांच रिपोर्ट को लेकर उत्पन्न हुई है.
जानकार सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. ऐसे में परीक्षा की तिथि तभी घोषित हो सकेगी, जब परीक्षा पर्षद व सिंडिकेट की बैठक में उक्त रिपोर्ट के आलोक में निर्णय होगा.
क्या है स्थिति : बीएड 2012-13 की परीक्षा राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में 3-4 माह पहले ही हो चुकी है. विभावि के अंगीभूत व संबद्ध बीएड केंद्रों में एक तो नामांकन में विलंब के कारण उक्त सत्र पिछड़ा हुआ था, ऊपर से जांच रिपोर्ट को लेकर अतिरिक्त परेशानी उत्पन्न हो गयी है. जानकार सूत्रों का कहना है कि मामले में निर्णय होते-होते दो से तीन माह लग सकते हैं. ऐसे में परीक्षा का भी इस समय तक टलना तय है. यही स्थिति बीएड 2013-14 सत्र की भी है. इसमें भी नामांकन हाल के दिनों तक हुआ है.