Advertisement
पुलिस खोज रही वारंट लेकर देवेंद्र घूम रहा बॉडी गार्ड लेकर
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह धनबाद व आरा के कोइलवर थाना (बिहार) के आरोपी हैं, लेकिन धनबाद में बॉडीगार्ड लेकर घूम रहे हैं. पांच दिन पूर्व धनबाद थाना कांड संख्या 496.16 में जारी वारंट के अाधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. वह कोर्ट परिसर में किसी काम से आया […]
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह धनबाद व आरा के कोइलवर थाना (बिहार) के आरोपी हैं, लेकिन धनबाद में बॉडीगार्ड लेकर घूम रहे हैं. पांच दिन पूर्व धनबाद थाना कांड संख्या 496.16 में जारी वारंट के अाधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. वह कोर्ट परिसर में किसी काम से आया था. लेकिन देवेंद्र अपने बॉडीगार्ड के सहारे पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इस मामले में पुलिस पर अंंगुली उठ रही है. वारंटी के साथ सरकारी बॉडी गार्ड का होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.
ये मामले हैं दर्ज : देवेंद्र पर कोइलवर थाना कांड संख्या 47/15 भादवि की धारा 399,402,326,307,323,34 आर्म्स एक्ट के तहत 22 मार्च 15 को दर्ज हुआ था. धनबाद थाना कांड संख्या 535/16, भादवि की धारा 341,386,379,504 के तहत दर्ज है. धनबाद थाना कांड संख्या 530/16 भादवि की धारा 341,342,353, के तहत दर्ज है. तिसरा थाना कांड संख्या 77/2005, जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 87/2009 बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 336/14 दर्ज हैं.
डीएसपी का कहना है : डीएसपी,लॉ एंड ऑर्डर डीएन बंका ने कहा कि दर्ज मामलों में पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई जरूर करेगी. रही बात बॉडीगार्ड की, तो उसमें हमारा कोई जोर नहीं है. हमलोगों ने बॉडीगार्ड नहीं दिया है. उन्होंने और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement