निगम को जो नक्शा उपलब्ध कराया गया है, वह आधा अधूरा नक्शा है. माडा से सिटी सेंटर की संचिका मांगी गयी थी, लेकिन अब तक संचिका उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इधर, माडा एमडी शशिधर मंडल ने कहा कि निगम को सारी संचिका भेज दी गयी है. अगर कोई संचिका यहां छूट गयी है तो ढ़ूंढ़ कर दे दी जायेगी.
Advertisement
आज निगम करेगा सिटी सेंटर की मापी
धनबाद : सिटी सेंटर की मापी शनिवार से होगी. नगर आयुक्त रमेश घोलप ने इंजीनियरिंग सेल को नक्शा के अनुसार मॉल की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा माडा के अभियंता, अंचल अधिकारियों व अमीन को भी जांच के लिए बुलाया गया है. निगम सूत्रों की मानें तो कागजात के अभाव में सही […]
धनबाद : सिटी सेंटर की मापी शनिवार से होगी. नगर आयुक्त रमेश घोलप ने इंजीनियरिंग सेल को नक्शा के अनुसार मॉल की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा माडा के अभियंता, अंचल अधिकारियों व अमीन को भी जांच के लिए बुलाया गया है. निगम सूत्रों की मानें तो कागजात के अभाव में सही ढंग से सिटी सेंटर की जांच नहीं हो पा रही है.
नक्शा जांच में कई मामले सामने आयेंगे : नक्शा में कॉमर्शियल, आवासीय पार्किंग का जिक्र है. मॉल की दूसरी तरफ एक पार्किंग स्पेस है लेकिन यह आवासीय है या कॉमर्शियल, स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा 400 वर्ग मीटर का ओपेन पार्किंग स्पेस दिखाया गया है, जो काफी कम है. ओपेन स्पेस पार्किंग में सरकारी जमीन होने की संभावना है.
सभी शॉपिंग मॉल की होगी जांच
नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि शहर के सभी मॉल की जांच होगी. नक्शा व बिल्डिंग बॉयलॉज के अनुसार मॉल बना है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. शनिवार से सिटी सेंटर मॉल की मापी शुरू की जायेगी. सिटी सेंटर में जो अतिक्रमित पार्ट है, उसे तोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement