Advertisement
दामोदरपुर फीडर में दो घंटे बिजली गुल रही
धनबाद. मनईटांड़ सब-स्टेशन से जुड़े दामोदरपुर फीडर में दो घंटे बिजली गुल रही. एक घंटे तक दहुआटांड़ वाली घटना को लेकर जबकि एक घंटा डीवीसी के शेडिंग के कारण. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में डीवीसी द्वारा शेडिंग करने के कारण दिन के 11 बजे से 12 बजे […]
धनबाद. मनईटांड़ सब-स्टेशन से जुड़े दामोदरपुर फीडर में दो घंटे बिजली गुल रही. एक घंटे तक दहुआटांड़ वाली घटना को लेकर जबकि एक घंटा डीवीसी के शेडिंग के कारण. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में डीवीसी द्वारा शेडिंग करने के कारण दिन के 11 बजे से 12 बजे तक बिजली गुल रही.
गोविंदपुर में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान : गोविंदपुर में दोपहर बाद से बिजली की आवाजाही शुरू हो गयी. हर एक घंटे बाद बिजली ट्रिप कर रही थी, आने पर भी लो वोल्टेज से लोग परेशान रहे. इइ उमेश राम ने बताया कि कोई गड़बड़ी नहीं है, लोकल फॉल्ट के कारण कहीं कोई दिक्कत होगी. पता करवा कर उसे दूर कर लिया जायेगा.
बिजली जीएम ने की बैैठक राजस्व पर दिया जोर
इधर, ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक पीआर रंजन ने अपने पदाधिकारियों को इस माह के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी 80 फीसदी ही वसूली हो पाती है. उन्होंने धनबाद सर्किल के लिए 32. 91 करोड़ एवं चास सर्किल के लिए 13. 39 करोड़ कुल 46 करोड़, 30 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया. बैठक में धनबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, स्थापना के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी, सभी इइ, एइ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement