लगभग 12 वर्षों से मशीन पीएमसीएच में शोभा की वस्तु बनी हुई है. एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच में इसका खुलासा हुआ है. मामले में तत्कालीन प्रिंसिपल समेत अन्य के खिलाफ गुरुवार को एसीबी में एफआइआर दर्ज की जायेगी. एसीबी के प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि मामले में जांच पूरी कर ली गयी है. अब एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
सिटी स्कैन खरीद मामले में एसीबी करेगी एफआइआर
धनबाद: पीएमसीएच में एक करोड़ 80 लाख रुपये की सिटी स्कैन मशीन की खरीदारी में लाखों रुपये का घोटाला हुआ है. मूल्य से दोगुनी दर पर बाजार से मशीन खरीदी गयी. मशीन छह महीने भी नहीं चली. संबंधित कंपनी ने मरम्मत भी नहीं की. लगभग 12 वर्षों से मशीन पीएमसीएच में शोभा की वस्तु बनी […]
धनबाद: पीएमसीएच में एक करोड़ 80 लाख रुपये की सिटी स्कैन मशीन की खरीदारी में लाखों रुपये का घोटाला हुआ है. मूल्य से दोगुनी दर पर बाजार से मशीन खरीदी गयी. मशीन छह महीने भी नहीं चली. संबंधित कंपनी ने मरम्मत भी नहीं की.
2004 में खरीदी गयी थी1.80 करोड़ में मशीन
वर्ष 2004 में पीएमसीएच में सिटी स्कैन मशीन की खरीदारी एक करोड़ 80 लाख रुपये में हुई थी. जबकि बाजार में मशीन की कीमत एक करोड़ से भी कम थी. नियमानुसार संबंधित कंपनी से एग्रीमेंट नहीं कराया गया. खरीदारी में सभी आवश्यक नियमों की अनदेखी हुई. आनन-फानन में मशीन लगाकर उद्घाटन करा दिया गया. मशीन से आमजन को कोई लाभ नहीं मिला. छह माह के अंदर ही मशीन खराब हो गयी.
टेंडर प्रक्रिया की अनदेखी
पीएमसीएच में जिस समय मशीन की खरीदारी की गयी उस समय संस्थान के पास न तो रेडियोलॉजिस्ट थे और न ही विशेषज्ञ कर्मचारी. कमीशनखोरी के चक्कर में मशीन खरीद ली गयी. टेंडर प्रक्रिया में भी नियमों की अनदेखी होने का आरोप है. नियमानुसार मशीन खरीद से पहले विशेषज्ञ डॉक्टर व कर्मचारी होनी जरूरी है. मशीन का संचालन विशेषज्ञ डॉक्टर व कर्मचारी ही करते हैं. लगभग दो करोड़ की सिटी स्कैन मशीन की खरीद व चंद माह में ही खराब हो जाने का मामला स्वास्थ्य विभाग और फिर हाइ कोर्ट तक पहुंचा. दोनों जगहों से मामले की जांच के आदेश दिये गये. लगभग करोड़ की सरकारी राशि की बंदरबांट के मामले में अंतत: 12 वर्षों के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी शिकंज कस रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement