बुधवार को सुबह करीब दस बजे उनके एक रिश्तेदार ने फोन पर सूचना दी कि घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से दरवाजा बंद है. जबकि क्वार्टर के पीछे का दरवाजा खुला था. सूचना मिलते ही दंपत्ति मुनीडीह पहुंचे. घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. दो आलमारी व एक शोकेस का ताला टूटा हुआ था. श्री सिंह ने बताया कि घर से 35 हजार नगदी समेत सात जोड़ा सोने का कान का झुमका व बाली, तीन सोने का चेन, एक हार, दो सोने की अंगूठी, एक मंगटीका समेत लगभग पांच लाख के जेवर चोरी गये हैं. सूचना पर मुनीडीह पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की.
गृहस्वामी श्री सिंह ने घटना के संबंध में मुनीडीह थाना में लिखित शिकायत की है. इस बाबत दुबराजडीह पंचायत के उपमुखिया रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, पंकज पांडेय, अजित सिंह आदि लोगों भी भुक्तभोगी के घर पहुंचे आैर पुलिस से क्षेत्र में गश्ती तेज कराने की मांग की. इधर, बालूडीह में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी बलदेव रजवार के क्वार्टर का भी ताला तोड़े जाने की सूचना है. श्री रजवार क्वार्टर में ताला बंद कर टुंडी गये हैं. श्री रजवार के आने के बाद ही चोरी गये सामानों का आकलन हो पायेगा.