धनबाद : बेकारबांध निवासी विजय कुमार की पत्नी प्रेरणा कुमारी ने मंगलवार को धनबाद थाना में अपनी भांजी विमला के खिलाफ घर से गहना लेकर फरार होने की शिकायत की. पुलिस को बताया कि विमला के पिता अवधेश दास अपनी पत्नी के साथ अपने बड़ी पुत्री विभा की शादी के लिए पैसे मांगने आये थे.
उन्होंने देने से मना कर दिया तो विमला की मां ने कहा कि विमला को रख लीजिये, घर के काम में मदद करेगी. प्रेरणा ने बताया कि उसके पति ऑफिस चले जाते थे आैर वह कॉलेज के काम से चली गयी थी. एक दिन अचानक विमला पड़ोसी के संग अपने गांव गया(बिहार) चली गयी. प्रेरणा ने बताया कि तीज में जब वह अलमीरा से अपने गहने का बैग निकालने गयी तो बैग गायब मिला. उसे पूरा विश्वास है कि विमला ने ही उसके सारे गहने चुराये हैं.