धनबाद. धनबाद स्टेशन पर गुरुवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरिडीह के प्रेमी युगल को पकड़ा गया. दोनों गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत दूधीटांड़ के निवासी हैं. प्रेमी का नाम राहुल रवानी, पिता सुरेश रवानी है. पूछताछ में दोनों ने बुधवार को घर से भागने की बात स्वीकार की. जीआरपी ने दोनों के परिजनों को फोन पर जानकारी दी.
इसके बाद बेंगाबाद पुलिस के साथ लड़की के परिजन धनबाद पहुंच और दोनों को साथ ले गये. लड़की के पिता ने राहुल के खिलाफ 31 अगस्त को थाना में प्राथमिकी करायी थी. कॉलेज के बहाने घर से निकले थे : जीआरपी ने संदेह के आधार पर दोनों को पकड़ा था. पूछताछ में उनके प्रेम प्रसंग और घर से भागे जाने का भेद खुला. दोनों ने बताया कि दो सालों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों कॉलेज जाने के बहाने घर से भागे थे. धनबाद स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठकर दूसरे प्रदेश जाने की फिराक में थे.