सरकारी चावल व कच्चा कुरकुरे बरामद
Advertisement
झरिया में नकली कुरकुरे की फैक्टरियां, तीन गिरफ्तार
सरकारी चावल व कच्चा कुरकुरे बरामद स्वास्थ्य विभाग ने जब्त किया सैंपल फैक्टरी में काम कर रहे थे बाल मजदूर,दो फैक्टरी व गोदाम सील झरिया/घनुडीह : झरिया थाना के मानबाद व तिसरा थाना क्षेत्र के एमओसीपी में नकली कुरकुरे फैक्टरी का पता चला है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के निर्देश पर रविवार को एसओजी टीम […]
स्वास्थ्य विभाग ने जब्त किया सैंपल
फैक्टरी में काम कर रहे थे बाल मजदूर,दो फैक्टरी व गोदाम सील
झरिया/घनुडीह : झरिया थाना के मानबाद व तिसरा थाना क्षेत्र के एमओसीपी में नकली कुरकुरे फैक्टरी का पता चला है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार के निर्देश पर रविवार को एसओजी टीम की छापेमारी के बाद इसका खुलासा हुआ. तीन जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस नामी कंपनी के कुरकुरे के नाम का नकल कर खाद्य सामग्री बनाने व बेचने के लिए दोषियों पर कार्रवाई की है. सिटी एसपी को जानकारी मिली थी कि झरिया व तिसरा क्षेत्र में कुरकुरे के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है.
झरिया में नकली
जांच में पता चला कि झरिया के मानबाद में विश्वनाथ साव व एमओसीपी तिसरा अस्पताल गेट के समीप संतोष साव गलत ढंग से बिना लाइसेंस लिये फैक्टरी चला रहे हैं. ये लोग कुरकुरे तैयार कर बिहार व बंगाल के बाजारों में खपाते हैं. छापेमारी के दौरान फैक्टरी में बाल मजदूरी कराने का भी खुलासा हुआ. टीम ने फैक्टरी-गोदाम से भारी मात्रा में सरकारी लेबल लगा चावल, मकई व कुरकुरे लिखा रैपर बरामद किया. टीम ने फैक्टरी में कार्यरत ऑपरेटर कृष्णा साव को गिरफ्तार कर तिसरा पुलिस के हवाले कर दिया. छापामारी का नेतृत्व विपुल कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि फैक्टरी संचालक पीडीएस का चावल कम दरों पर खरीद कर माल तैयार करते थे. बाद में कुरकुरे लिखे रैपर में पैक कर सप्लाई करते थे.
पूछताछ के बाद नाबालिग को छोड़ा
टीम फैक्टरी के समीप से चार नाबालिग बच्चों को पकड़ कर तिसरा थाना ले आयी. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. एसओजी टीम ने फैक्टरी के चार कमराें व मुख्य गेट पर ताला लगा सील कर दिया है. हालांकि देर शाम झरिया पुलिस के साथ पहुंचे पीएचसी चासनाला के डॉ नंदन कुमार ने सील फैक्टरी से सैंपल उठाया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
झरिया के मानबाद व तिसरा के एमओसीपी में एसओजी का छापा
जांच के लिए रांची भेजा जायेगा सैंपल
शाम को झरिया पुलिस के साथ पहुंचे पीएचसी चासनाला के डॉ नंदन कुमार ने सील फैक्टरी से सैंपल उठाया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
व्यवसायियों को िगरफ्तार कर ले जाती पुिलस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement