विस की पुस्तकालय युवा कल्याण एवं पर्यावरण समिति ने किया निरीक्षण
Advertisement
कार्यकारी महिला हॉस्टल की चहारदीवारी बनाने का निर्देश
विस की पुस्तकालय युवा कल्याण एवं पर्यावरण समिति ने किया निरीक्षण धनबाद : झारखंड विधान सभा की पुस्तकालय, युवा कल्याण समाज एवं पर्यावरण समिति ने गुरुवार को कंबाइंड बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यकारी महिला हॉस्टल का निरीक्षण किया. समिति के सभापति फूलचंद मंडल ने होस्टल की स्थिति देखकर जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा को निर्देश […]
धनबाद : झारखंड विधान सभा की पुस्तकालय, युवा कल्याण समाज एवं पर्यावरण समिति ने गुरुवार को कंबाइंड बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यकारी महिला हॉस्टल का निरीक्षण किया. समिति के सभापति फूलचंद मंडल ने होस्टल की स्थिति देखकर जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा को निर्देश दिया कि इसकी मरम्मत के साथ-साथ रंगरोगन करायें मौके पर उपस्थित छात्राओं ने सुरक्षा का रोना रोया. बताया कि जबसे यहां डीटीओ कार्यालय बना है,
तबसे दिन में जो लोग यहां आते हैं वे हॉस्टल की ओर ही झांकते रहते हैं. होस्टल के गेट पर भी कुछ लोग देर शाम तक खड़े रहते हैं. इस पर सभापति ने एनएच और डीटीओ कार्यालय के किनारे – किनारे चहारदीवारी बनाने का निर्देश दिया. इसके बाद समिति ने मैथन का भ्रमण किया. मैथन और पंचेत को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में क्या किया जा सकता है इसके बारे में समिति अनुशंसा करेगी. यहां से समिति गिरिडीह चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement