लैपटॉप, चिप व पेन ड्राइव जब्त, तीन हिरासत में
Advertisement
पायरेसी को ले हीरापुर की तीन दुकानों में छापा
लैपटॉप, चिप व पेन ड्राइव जब्त, तीन हिरासत में धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर टी सीरीज कंपनी के नोएडा से आये सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वाइपी सिंह ने बुधवार को अपनी टीम व स्थानीय पुलिस की मदद से हीरापुर के विकास मोबाइल शॉप में छापेमारी की. छापेमारी में चार लैपटॉप, हार्ड डिक्स, कार्ड रीडर, […]
धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर टी सीरीज कंपनी के नोएडा से आये सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वाइपी सिंह ने बुधवार को अपनी टीम व स्थानीय पुलिस की मदद से हीरापुर के विकास मोबाइल शॉप में छापेमारी की. छापेमारी में चार लैपटॉप, हार्ड डिक्स, कार्ड रीडर, यूएसबी हब जब्त किया. साथ ही वहीं पास से केनोपी लगा कर लैपटॉप से मोबाइल चिप व पेन ड्राइव में गाना आैर फिल्म लोड कर रहे युवकों को भी हिरासत में ले लिया.
युवकों के पास से लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी जब्त किया गया है. दुकान संचालक विकास कुमार, सद्दाम व अकीब को भी हिरासत में ले लिया. धनबाद थाना में लिखित शिकायत की पुलिस को बताया की उक्त लोग टी सीरीज कंपनी का गाना, फिल्म, एम पी थ्री व साउंड रिकार्डिंग कर बेचते थे, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था. धनबाद में पदस्थापित कंपनी के स्टॉफ की सूचना पर छापामारी गयी. सभी सामान व तीनों युवकों को धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement