धनबादः धनबाद जिला भाजपा की कमान एक बार फिर वर्तमान जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा को ही सौंपी गयी है. यह मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय ने वरीय नेताओं से सलाह- मशविरा के बाद किया है. श्री लाटा सांसद पीएन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. सांसद की सलाह पर ही उन्हें दूसरा टर्म मिला.
शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष की घोषणा के साथ ही कई दिनों से पार्टी के अंदर चल रही अटकलबाजी समाप्त हो गयी. जिलाध्यक्ष को ले कर पहले चुनाव कराने की बात हुई. फिर पार्टी के अंदर रायशुमारी हुई. अंतत: मनोनयन ही हुआ. श्री लाटा के समक्ष आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की बड़ी चुनौती होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से पार्टी झरिया विधानसभा सीट जीत पायी थी.
श्री लाटा को पुन: जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा नेता राज सिन्हा, संजय झा, अजय सिंह, नितिन भट्ट, मानस प्रसून्न, मुकेश पांडेय, रवि सिन्हा, अमरजीत राजपाल, अशोक सिन्हा, मिल्टन पार्थसारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, रामदेव महतो, संतलाल प्रमाणिक, स्वरूप सुपकार, राणा सिंह, डा. मनीष सिंह, तमाल राय, संतोष सिंह सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.