18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य नहीं

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभी संबद्ध विद्यालयों में नौवीं कक्षा से कौशल पर आधारित व्यावसायिक पाठय़क्रम शुरू कर रहा है, लेकिन उसने स्पष्ट किया है कि स्कूलों पर इन पाठय़क्रमों को इसी सत्र से अनिवार्य रूप से लागू करने की बाध्यता नहीं होगी. बोर्ड ने इस पाठय़क्रम को लागू करने को इच्छुक स्कूलों की […]

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभी संबद्ध विद्यालयों में नौवीं कक्षा से कौशल पर आधारित व्यावसायिक पाठय़क्रम शुरू कर रहा है, लेकिन उसने स्पष्ट किया है कि स्कूलों पर इन पाठय़क्रमों को इसी सत्र से अनिवार्य रूप से लागू करने की बाध्यता नहीं होगी. बोर्ड ने इस पाठय़क्रम को लागू करने को इच्छुक स्कूलों की मदद के लिए कुछ निजी शिक्षा प्रदाताओं की पहचान भी की है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के एक अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में नौवीं कक्षा से कुछ व्यावसायिक पाठय़क्रम शुरू करने का परिपत्र जारी होने के बाद कई स्कूलों ने बोर्ड के समक्ष कई सवाल उठाये हैं. इन सवालों के मद्देनजर बोर्ड यह स्पष्ट करना चाहता है कि इन व्यावसायिक कोर्स को इसी सत्र से लागू करने की स्कूलों की बाध्यता नहीं होगी और इच्छुक स्कूल राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा पात्रता ढांचा के तहत नौवीं कक्षा से कौशल विकास से जुड़े चार में से कोई एक कोर्स लागू कर सकते हैं. बोर्ड ने इस उद्देश्य के लिए 35 कौशल ज्ञान प्रदाताओं की पहचान की है.

स्कूल इनके साथ 9वीं से 12वीं कक्षा में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के लिए सहयोग कर सकते हैं. नौंवी से 12 वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए जिन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की पहचान की गई है, उनमें खुदरा, सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, आटोमोबाइल, बैंकिंग, बीमा, आतिथ्य, पर्यटन, मास मीडिया, मीडिया प्रोडक्शन, स्वास्थ्य, सौंदर्य, संगीत, डिजाइन आदि विषय शामिल हैं. बोर्ड ने स्कूलों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने में मदद के लिए 35 शिक्षा प्रदाताओं को पैनल में शामिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें