धनबाद : पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि सरोज साव शनिवार को मोनू सिंह के साथ देवघर गये थे. रविवार की सुबह आठ बजे फोन कर बासुकीनाथ से बोले कि सुबह पांच बजे देवघर में जल चढ़ा दिये. बासुकीनाथ में भी जल चढ़ा दिये. अभी प्रसाद खरीद रहे हैं. इसके बाद घर लौट आयेंगे.
दोपहर में पति के मोबाइल पर फोन किया तो नहीं उठाये. कुछ देर बाद राजगंज थाना की पुलिस ने फोन किया और बोला कि एक्सीडेंट हो गया है. हॉस्पिटल में हैं, आपलोग आ जायें. मंजू अपने देवर के साथ राजगंज के हॉस्पिटल में पहुंची. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने को कहा. पति के कान से खून बहा था. माथा का पिछला भाग फूटा हुआ था. परिजनों के साथ वह पति को लेकर पीएमसीएच लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.