धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी से देश के कांग्रेसी घबरा गये हैं. इसके चलते कांग्रेसी उलटा-पलटा बयानबाजी कर रहे हैं. रविवार को गांधी रोड में भाजपा की एक आम सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश में मोदी लहर चल रही है.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में भी हेमंत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.
सभा को सरिता श्रीवास्तव, संजय झा, चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र यादव, चुना सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार तथा संचालन रींकू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अमलेश सिंह ने किया.