धनबाद : झरिया हेटलीबांध निवासी शराब व बालू कारोबारी प्रबुद्ध कुमार सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह ने झाड़ूडीह निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान मारने की धमकी देने व जिला भर में फोटो के साथ पोस्टर लगाकर प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया है. धनबाद थाना में शुक्रवार की शाम देवेंद्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. देवेंद्र कोल कारोबारी कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड का गवाह है.
सत्येंद्र का आरोप है कि बरटांड़ शराब दुकान में 27 जुलाई की शाम देवेंद्र इनोवा (जेएच10एटी-3207) से पहुंचे. गाड़ी में दो सरकारी अंगरक्षक थे. दुकान पर मैनेजर अशोक व अनिल को देवेंद्र ने बुला कर कहा कि मालिक पुंज सिंह व सत्येंद्र सिंह को बोल देना कि पांच लाख रुपये देना होगा. नहीं देने पर व्यवसाय नहीं चलेगा. पैसे नहीं देने पर गोली मार दी जायेगी और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. आरा में भी बार व रेस्टोरेंट में गोली चलायी थी.
धनबाद में दोनों भाई का जगह-जगह पोस्टर लगाऊंगा. जीना हराम दूंगा. इधर, देवेंद्र का कहना है कि आरा में भी पुंज व सत्येंद्र ने फायरिंग का झूठा केस दर्ज कर फंसाया था. न्यायालय से उन्हें न्याय मिला. अभी सत्येंद्र ने एक ही रंगदारी का केस किया है. दर्जनों और केस भी करवा सकता है. जाांच में दूध का दूध व पानी का पानी सामने आ जायेगा. प्रशासन व कानून पर पूरा भरोसा है.