धनबाद : स्वास्थ्य विभाग के करोड़पति अनुबंधकर्मी प्रमोद कुमार को एसीबी दुबारा नोटिस भेज हाजिर होने को कहेगा. प्रमोद को पक्ष रखने के लिए एसीबी पूरा मौका देगा. दो-तीन बार नोटिस देने पर अगर वह हाजिर नहीं होता है तो एसीबी चार्जशीट कर सकती है. डीए केस (आय से अधिक संपत्ति) के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा ने प्रमोद को नोटिस जारी कर 20 जुलाई को हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा था.
लेकिन हाजिर नहीं हुआ. इस कारण प्रमोद के खिलाफ दर्ज डीए केस पर एसीबी आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रही है. एससीबी की ओर से प्रमोद के पिता आदित्य नारायण सिंह के सरायढेला रघुनाथ नगर स्थित घर पर 16 जुलाई को नोटिस रिसीव कराया गया था. एसीबी प्रमोद के हाजिर होने पर पूछेगी कि अाय का स्रोत बतायें. सरकारी सेवा के दौरान उसने इतनी संपत्ति अर्जित कैसे की. नहीं बताने पर एजेंसी यह मान लेगी कि भ्रष्टाचार कर संपत्ति अर्जित की गयी है.
तब दूसरी कार्रवाई करेगी. इसके बाद ही आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा. मंत्रिमंडल निगरानी के वैलुअर एक्सपर्ट करेंगे प्रमोद की संपत्ति का मूल्यांकन करेगी. जानकारी हो कि एसीबी ने डीए केस दर्ज कर प्रमोद के चार ठिकानों पर 22 जून को छापामारी की थी. छापामारी के दौरान प्रमोद के करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति का पता चला था.