18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा, गोविंदपुर में एनएच पर बनेगा फ्लाइओवर

बिना किसी को क्षति पहुंचाये नीचे भी बनेंगी सड़क राजगंज क्षेत्र के लोगों को कम मुआवजा मिलने की होगी जांच धनबाद : एनएच टू के सिक्स लेन के चल रहे काम में तेजी लाने के लिए निरसा एवं गोविंदपुर में फ्लाइओवर बनेगा. साथ ही नीचे भी 11 मीटर चौड़ी सड़क बनेंगी. वह भी बिना कोई […]

बिना किसी को क्षति पहुंचाये नीचे भी बनेंगी सड़क

राजगंज क्षेत्र के लोगों को कम मुआवजा मिलने की होगी जांच
धनबाद : एनएच टू के सिक्स लेन के चल रहे काम में तेजी लाने के लिए निरसा एवं गोविंदपुर में फ्लाइओवर बनेगा. साथ ही नीचे भी 11 मीटर चौड़ी सड़क बनेंगी. वह भी बिना कोई घर या दुकान हटाये. रविवार को सांसद पशुपति नाथ सिंह के धनसार स्थित आवास पर हुई एक बैठक में इस मामले में सहमति बनी.
बैठक में सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, एनएच के अधिकारियों के अलावा निरसा एवं गोविंदपुर से नागरिक समिति के सदस्य मौजूद थे. निरसा के लोगों की आपत्ति थी कि इस सड़क के आगे भूमिगत आग है. इसलिए सड़क को डायवर्ट किया जाये. एनएच के अधिकारियों ने कहा कि डायवर्सन में काफी परेशानी होगी. जमीन अधिग्रहण में ही दो वर्ष से ज्यादा लग जायेगा.
निरसा बाजार को बिना डिस्टर्ब किये वहां फ्लाइओवर बनाया जायेगा. साथ ही नीचे दोनों तरफ नाला के उपर दीावर बना कर 11 मीटर सड़क बनायी जायेगी. दोनों तरफ साढ़े पांच-साढ़े पांच मीटर की सड़क होगी. इससे वहां के लोगों को फायदा होगा. गोविंदपुर बाजार में भी इसी तरह से फ्लाइओवर बनेगा. वहां भी बाजार को डिस्टर्ब नहीं किया जायेगा.
बढ़ती दुर्घटना पर चिंता जतायी : बैठक में एनएच के विस्तारीकरण कार्य के कारण धनबाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटना पर लोगों ने चिंता जतायी. कहा कि इसे रोकने के लिए एनएच को कार्रवाई करनी चाहिए. एनएच के अधिकारियों ने कहा कि गोविंदपुर मोड़ सहित चार स्थानों पर जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. बैठक में राजगंज क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उन लोगों को जमीन के बदले मिल रही मुआवजा राशि काफी कम है. जबकि बगल के डुमरी-इसरी क्षेत्र में सड़क किनारे जिनकी जमीन थी उन्हें ज्यादा मुआवजा राशि दी जा रही है. सांसद ने इस मामले में धनबाद डीसी को पत्र लिख कर जांच कराने को कहा है. ताकि धनबाद के लोगों को भी उचित मुआवजा मिल सके.
एनएचएआइ डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेजेगा
बैठक में कहा गया कि गोविंदपुर में तीन किमी लंबा पीलर बेस्ड फलाइओवर के लिए एनएचएआइ डीपीआर तैयार कर मुख्यालय दिल्ली स्वीकृति के लिए भेजेगा. स्वीकृति मिलने पर फलाइओवर का निर्माण होगा. विधायक फूलचंद मंडल ने बरवाअड्डा में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान दिलाया. नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि गोविंदपुर ऊपर बाजार का तिराहा, लाल बाजार का चौराहा एवं साहेबगंज रोड का तिराहा के कारण हादसे का अंदेशा है. इन तीनों स्थानों पर अलग अलग क्रॅासिंग, फ्लाइओवर बनने से बाजार दो भागों में बंट जायेगा.
बैठक में कई लोगों ने सवाल उठाया कि फोरलेनिंग की बीएससीआरबीएम कंम्पनी की तुलना में एपको कंम्पनी का काम निम्न स्तरीय है. एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने क्वालिटी कंट्रोलर से इसकी जांच कराने की बात कही. बैठक में सुदीप मुखर्जी, मनोज जायसवाल, संजीवन दत्ता, आनंद जायसवाल, अशोक गिरि, फनी भूषण मंडल सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें