Advertisement
कांवरियों के लिए जीआरपी ने की पुख्ता व्यवस्था
जसीडीह स्टेशन पर लगा सीसीटीवी कैमरा, बनाया गया कंट्रोल रूम धनबाद : श्रावणी मेले को लेकर ट्रेनों में कांवरियों की सुरक्षा के लिए धनबाद जीआरपी ने कमर कस ली है. धनबाद से लेकर जसीडीह व दुमका स्टेशन तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावा डॉग स्क्वायड व सिविल […]
जसीडीह स्टेशन पर लगा सीसीटीवी कैमरा, बनाया गया कंट्रोल रूम
धनबाद : श्रावणी मेले को लेकर ट्रेनों में कांवरियों की सुरक्षा के लिए धनबाद जीआरपी ने कमर कस ली है. धनबाद से लेकर जसीडीह व दुमका स्टेशन तक सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावा डॉग स्क्वायड व सिविल दस्ता की भी नियुक्त की गयी है. वहीं कोई आपराधिक गतिविधि होने पर क्यूआरटी टीम तुरंत पहुंचकर उसे नियंत्रण करेगी.
अतिरिक्त बल तैनात
20 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. ऐसे में झारखंड, बंगाल, बिहार व अन्य प्रदेश के कांवरियों का देवघर बाबाधाम मंदिर में जमावड़ा होगा. लगभग 40 प्रतिशत श्रद्धालु रेल मार्ग से ही यहां आते-जाते है. उनकी सुरक्षा के लिए धनबाद स्टेशन से लेकर जसीडीह स्टेशन तक सैकड़ों अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जसीडीह स्टेशन से आगे बैधनाथ धाम स्टेशन व दुमका तक के सभी स्टेशनों पर बल की तैनाती की गयी.
कई टीमें बनायी गयी हैं
स्टेशन पर सुरक्षा के लिए धनबाद, कुमारधुबी, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह सहित अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर जीआरपी के जवान तैनात होंगे. इसके लिए कई टीमें बनायी गयी हैं. अन्य टीमों के अलावा बैधनाथ धाम व जसीडीह जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट टीम अलग से चलेगी.
कंट्रोल रूम को करें सूचना
एसआरपी एवी मिंज ने बताया कि श्रावणी मेला को देखते हुए धनबाद जीआरपी पोस्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका नंबर 0326-2220570 है. इस नंबर पर पूरे धनबाद जीआरपी क्षेत्र के यात्री फोन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1512 पर भी जानकारी दे सकते हैं. रेलवे प्रशासन के 182 पर भी यात्री सूचना दे सकते हैं.
लगातार होगी मॉनीटरिंग
रेल एसपी एवी मिंज ने बताया कि जसीडीह स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रेल डीएसपी टू सरोजानंद झा को खास कर सावन मेला के लिए जसीडीह में प्रतिनियुक्त किया गया है. धनबाद से बैधनाथ धाम स्टेशन के बीच सभी थाना प्रभारी व टीम वायरलेस सेट से एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे.
धनबाद से जत्था रवाना
धनबाद से बाबाधाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होने लगा. सोमवार को सैकड़ों भक्त कांवर लेकर सुलतानगंज रवाना हुए, जो पूर्णिमा के दिन सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा नगरी के लिए रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement