23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप की सभा में तेजस्वी पार्टी का हंगामा, टोपी उछाली

धनबाद: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को तेतुल तल्ला रेलवे मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली तथा बाद में गांधी सेवा सदन में सभा की. सभा के दौरान अजीबो-गरीब वाक्या हुआ. अपने आपको तेजस्वी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए कोई दर्जन भर लोगों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने आप के लोगों […]

धनबाद: आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को तेतुल तल्ला रेलवे मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली तथा बाद में गांधी सेवा सदन में सभा की. सभा के दौरान अजीबो-गरीब वाक्या हुआ.

अपने आपको तेजस्वी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए कोई दर्जन भर लोगों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने आप के लोगों की टोपी उछाल कर फेंक दी. उनका कहना था कि वे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. इजाजत मिलते ही कहने लगे कि केजरीवाल को अमेरिका से मदद मिल रही है. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस से समर्थन नहीं लेने की बात कही थी, पर ले लिया.

वे जनता को ठग रहे हैं. हंगामा करने वाले केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाने लगे. उनके हाथ में परचे भी थे. इस पर दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होने लगी. किसी तरह मामला शांत हुआ. तेजस्वी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करने वाले ने अपना नाम सुबोध साहु बताया. वह जोर-जोर से बोल रहा था कि केजरीवाल अपने गुरु व पिता समान अन्ना हजारे का साथ छोड़ दिया. उनका कांग्रेस से सांठगांठ है. इस दौरान मोदी लाओ, देश बचाओ का नारा दिया गया. तेजस्वी पार्टी की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केवल मोदी ही देश को बचा सकते हैं. धनबाद की राजनीति में हाल के दिनों में इस तरह की पहली घटना है. वहीं आप की अंजली व जय किशन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आकर नारे बाजी शुरू की. उनका मकसद सिर्फ अराजकता फैलाना था.

‘कांग्रेस और भाजपा का किला ढहता नजर आ रहा है’ : हंगामा के पहले सभा के दौरान आप ने एमपी, एमएलए फंड बंद करने, प्रत्येक नागरिक को दो हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, बंद पड़ी कोयला खदान बेरोजगारों को देने तथा कोयलांचल विवि कोयला भवन में बनाने की मांग की गयी. सभा में वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में नीचे से पार्टी का उम्मीदवार तय किया जाना चाहिए न कि ऊपर से थोपा जाना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को अपना किला ढहते नजर आ रहा है.

वक्ताओं में अंजली, संजय सिन्हा, उमेश उषा, राकेश कुमार, अशोक, पिंटू डे, विश्वनाथ निषाद, रवि मुखर्जी, प्रमोद चौरसिया, अजरुन पांडेय, जयकिशन ने संबोधित किया. जुलूस में धनबाद, झरिया, सिन्दरी, निरसा, बाघमारा, बोकारो विधान सभा से लोग आये थे. इसमें मुख्य रुप से नौप चंद्र सांवड़िया, कार्तिक गौतम, किरण देवी, सबिता, पंकज तिवारी, मन्नाजी, आकाश कुमार, रवींद्र रवि, दिनेश पासवान, बीके वर्मा, शंकर सिंह, मोतीलाल सिंदुरिया, चुन्नाजी, संजय कुमार, अरुण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें