डीवीसी स्थापना दिवस. बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा थर्मल में हुए कई कार्यक्रम, प्लांट में पौधरोपण, मरीजों को बांटे गये फल
Advertisement
नया प्लांट चालू होने के बाद बढ़ेगा विद्युत उत्पादन : सिंह
डीवीसी स्थापना दिवस. बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा थर्मल में हुए कई कार्यक्रम, प्लांट में पौधरोपण, मरीजों को बांटे गये फल अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सभी की जिम्मेवारी : एसपी सिंह बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा : डीवीसी के 69 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कई कार्यक्रम हुए. बोकारो […]
अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सभी की जिम्मेवारी : एसपी सिंह
बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा : डीवीसी के 69 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कई कार्यक्रम हुए. बोकारो थर्मल में प्रोजेक्ट हेड जेपी सिंह ने पीपीएम भवन में डीवीसी का ध्वजारोहण किया. डीवीसी अधिकारियों एवं कामगारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह कहा : बोकारो थर्मल में ए प्लांट की बंदी के बाद उसके स्थान पर निर्माणाधीन प्लांट चालू होने से डीवीसी का विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ेगा. इससे निगम की अर्थ व्यवस्था सुधरेगी. उन्होंने सभी कामगारों एवं अधिकारियों से डीवीसी के हित में मिल जुल कर काम करने की अपील की.
मौके पर स्थानीय डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर निदेशक पीके झा, पीके सिंह, डिप्टी चीफ यूएस ठाकुर, कमलेश कुमार, एनके चौधरी, केपी सिंह, रवींद्र कुमार, निखिल कुमार चौधरी सहित कई कामगार मौजूद थे़
इसके बाद प्रोजेक्ट हेड श्री सिंह ने डीवीसी अस्पताल में मरीजों के बीच फल व मिठाई वितरण किया़ मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एलबी शर्मा, निखिल कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर निदेशक पीके सिंह, अस्पताल की प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ वेणी, सर्जन डॉ के मंडल, डॉ रवि, डॉ संजय कुमार, संतोष कुमार सरकार, तरुण, सिस्टर शीला आदि मौजूद थे.
इधर, सीटीपीएस में मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में उपमुख्य अभियंता एसपी सिंह ने डीवीसी का ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में डीवीसी का अहम योगदान है. अपने स्थापना काल से निगम ने न सिर्फ देश को रोशन किया बल्कि अपने कमांड एरिया में रहने वाले लोगों का आर्थिक व सामाजिक विकास भी किया. निगम की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेवारी है. समारोह को उप मुख्य अभियंता एके सहाय, केके शर्मा, एपी सिंह ने भी संबोधित किया.
मौके पर उप मुख्य अभियंता एसके राय, सुभाष सिंह, आरबी सिंह, अपर निदेशक आरबी चौबे, उपनिदेशक नीरज सिन्हा सीआइएसएफ के एसी आरके मिश्रा, इंस्पेक्टर केके उपाध्याय, मनोज राय, अधीक्षण अभियंता डीपी नागेलिया, मनोज ठाकुर, कामता प्रसाद सहित प्रवीण चांद, एम रंगास्वामी, एस संतरा, रोशन कुमार सिंह, नीलेश दास, अनिल कुमार सिंह, संजीव रंजन, तनिषा शिल्वी, राजू कुमार आदि उपस्थित थे़
पौधरोपण व फल वितरण : स्थापना दिवस पर सीटीपीएस के पुराने व नये प्लांट परिसर में डीवीसी अधिकारियों ने पौधरोपण किया़ स्थानीय डीवीसी एसटीएम अस्पताल में मरीजों के बीच एसपी सिंह ने फल वितरण किया़ मौके पर डॉ केपी सिंह, डॉ अनुपम सिन्हा आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement