27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसकी लाठी उसी की पार्किंग

नगर निगम. 21 सैरातों में दबंग खुलेआम कर रहे हैं अवैध वसूली निगम की पार्किंग में लूट मची है. 28 में मात्र सात सैरातों की बंदोबस्ती हुई है. जबकि अन्य पार्किंग (सैरात) में गुंडों का राज है. धनबाद : गम के नाम पर खुलेआम बैंक मोड़, पुराना बाजार पानी टंकी, झरिया, सिंदरी, कतरास, भूली आदि […]

नगर निगम. 21 सैरातों में दबंग खुलेआम कर रहे हैं अवैध वसूली

निगम की पार्किंग में लूट मची है. 28 में मात्र सात सैरातों की बंदोबस्ती हुई है. जबकि अन्य पार्किंग (सैरात) में गुंडों का राज है.
धनबाद : गम के नाम पर खुलेआम बैंक मोड़, पुराना बाजार पानी टंकी, झरिया, सिंदरी, कतरास, भूली आदि जगहों पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. ऐसी बात नहीं की निगम के अाला अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. खानापूर्ति के नाम पर सप्ताह दस दिनों में थाना को कार्रवाई के लिए लिखा जाता है.
सैरातों की बंदोबस्ती में चलता है खेल : सैरातों की बंदोबस्ती में निगम में खूब खेल चलता है. जान बूझ कर लोग सैरातों की बंदोबस्ती में भाग नहीं लेते हैं. बंदोबस्ती नहीं होने पर खुलेआम पार्किंग शुल्क वसूलते हैं. झरिया में पिछले दो सालों से सैरातों की बंदोबस्ती नहीं होना इसका एक उदाहरण है.
शहरपुरा पार्किंग का डाक हुआ, नहीं दी राशि : 28 अप्रैल 2016 को बंदोबस्ती हुई. सिंदरी के शहरपुरा नेहरू मैदान पार्किंग के लिए सबसे अधिक बोली लगी. 2.45 लाख बंदोबस्त राशि थी, लेकिन डाक 14.50 लाख तक पहुंच गया. देवानंद झा ने ऊंची बोली लगाकर सैरात अपने नाम कर ली. जब राशि जमा करने की बारी आयी तो संवेदक निगम नहीं आया.
सैरातों की फाइल में भी की गयी छेड़छाड़ : 28 अप्रैल को सिंदरी शहरपुरा के अलावा परघाबाद बस ट्रेकर स्टैंड(कतरास), बिग बाजार, सिटी सेंटर के सामने दोनों ओर पार्किंग, केंदुआ टेंपो-ट्रेकर स्टैंड , पुटकी वाहन पड़ाव, कोर्ट कैंपस धनबाद पार्किंग की बंदोबस्ती हुई. केंदुआ टेंपो ट्रेकर स्टैंड की फाइल में छेड़छाड़ की गयी. मामले में बड़ा बाबू को सस्पेंड कर दिया गया. इसके अलावा कोर्ट कैंपस धनबाद की पार्किंग की फाइल गायब है. पिछले दिनों लिलोरी स्थान पार्किंग की बंदोबस्ती हुई.
फाइल बढ़ायी गयी है : सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने कहा कि सैरात की बंदोबस्ती की फाइल बढ़ायी गयी है. नगर आयुक्त से अनुमति मिलने के
बाद सैरातों की बंदोबस्ती फिर से की जायेगी. पार्किंग में अवैध वसूली की सूचना है. पार्किंग स्टैंड में जल्द छापामारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें