धनबाद : ट्क चालक गोलीकांड व थानेदार उमेश कच्छप की मौत के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बाघमारा के निवर्तमान डीएसपी मंजरुल होदा के चालक मो इरफान व बॉडीगार्ड चेतलाल रजक को बुधवार को सस्पेंड कर दिया है. चार दिन पहले ही दोनों को लाइन क्लोज किया गया था. दोनों पुलिस लाइन में योगदान देने की बजाय डीएसपी के साथ रांची में है. लाइन में योगदान नहीं देने के कारण दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
दोनों को फोन कर लाइन में ज्वाइन करने को कहा गया था. आरोप है कि डीएसपी के साथ बाघमारा से रांची दोनों पुलिसकर्मी चक्कर लगा रहे हैं. डीएसपी अभी भी बीसीसीएल की ओर से दिये गये वाहन का ही उपयोग कर रहे हैं. उसे सरकारी ड्राइवर चला रहा है.