सिंदरी : विशेष राज्य की लड़ाई शुरू हो गयी है. इसे हर हाल में मुकाम तक पहुंचाना है, ताकि झारखंडवासियों का सपना पूरा हो सके. यह बातें डॉ यूसी मेहता ने रविवार को डोमगढ़ सेटलिंक टैक में कहीं. मौका था झारखंड स्वयंसेवक संघ एवं आजसू के बुद्धिजीवी सम्मेलन का.
विषय था-झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा क्यों? कहा कि राज्य के 80 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है. 70 प्रतिशत गांवों में चलने के लिए रास्ता नहीं है. फिर भी यहां किसी दल को चिंता नहीं है. जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने मासस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आनंद महतो 35 साल विधायक रहे.
क्या सिंदरी का भला हुआ? सिंदरी विधान सभा में एसीसी है. बीसीसीएल, इस्को, जीवित है? सिंदरी का विकास नहीं हुआ. उन्होंने वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल पर परिवारवाद का आरोप लगाया. खुद विधायक, बहू जिला अध्यक्ष, बेटा बाजार समिति में. यहां नो वैकेंसी का बोर्ड लगा है.
निश्चित रूप से एके राय ईमानदार हैं, लेकिन उनका लोकसभा क्षेत्र पिछड़ा ही रह गया. सम्मेलन को डा एमके महान, डा मुमुल चंद महतो, डा विनय भरत, डा सूरज महतो ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आजसू का भीड़ की नहीं भिड़ने वालों की जरूरत है. अध्यक्षता मनमोहन सहाय व संचालन रविलाल महतो ने किया.