धनबाद: उषा मार्टिन एकेडमी में शनिवार को फैकल्टी डेवलपमेंट पर एक दिवसीय वर्कशॉप हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव शरत दुदानी ने की. शैक्षणिक विकास के लिए शिक्षकों की भूमिका पर आयोजित वर्कशॉप में श्री दुदानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आये बदलाव के अनुरूप शिक्षकों को अपने को तैयार करने की जरूरत है.
कहा कि बच्चों का एटीट्यूड भी जानना भी बेहद जरूरी है. टीम वर्क के साथ योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई होनी चाहिए. एक्सआइएसएस, रांची से आयीं निधि शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में आये परिवर्तन व चुनौती पर चर्चा करते हुए कहा कि आज कॉरपोरेट एजुकेशन का जमाना है.
शिक्षकों को कॉरपोरेट एजुकेशन पॉलिसी को ठीक ढंग से समझना होगा. शिक्षा की आधुनिक पद्धति पर बच्चों को तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए शिक्षकों का भी अध्ययन व प्रशिक्षण लेना जरूरी है, अन्यथा वे अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पायेंगे. एकेडमी की ममता प्रसाद ने वर्कशॉप के उद्देश्य प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने के लिए अभिभावक व शिक्षक दोनों को समय के अनुरूप अपने को तैयार करना होगा. आज शिक्षक का सिर्फ योग्य होना काफी नहीं है, उन्हें आधुनिकता की कसौटी पर भी खरा उतरना होगा. वर्कशॉप को डॉ ललन, नमिता साह, राजीव सहाय एवं प्रकाश सहाय ने भी संबोधित किया. वर्कशॉप में आठ शैक्षणिक संस्थानों से करीब 15 फैकल्टी ने भाग लिया.