Advertisement
अपराध: सुसनीलेवा में गार्ड को घायल कर घर में घुसे अपराधी, डॉक्टर के घर डकैतों का धावा
बरवाअड्डा: अपराधियों का दल चहारदीवारी के सामने स्थित रास्ते से अंदर प्रवेश कर गया और गार्ड को घायल कर ग्रिल गेट की चाबी लेकर अंदर घर में घुस गया. लेकिन शोर मचने पर उन्हें भागना पड़ा. डॉ सोरेन ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ आवेदन में डॉ सोरेन ने कहा है, […]
बरवाअड्डा: अपराधियों का दल चहारदीवारी के सामने स्थित रास्ते से अंदर प्रवेश कर गया और गार्ड को घायल कर ग्रिल गेट की चाबी लेकर अंदर घर में घुस गया. लेकिन शोर मचने पर उन्हें भागना पड़ा. डॉ सोरेन ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ आवेदन में डॉ सोरेन ने कहा है, कि वह विगत दो वर्ष से सुसनीलेवा में मकान बनाकर रह रहे हैं. घर में उनके पिता एवं भतीजा अभिषेक सोरेन रहते है़ं पत्नी व बच्चे रांची में रहते है़ं घटना की रात 10 बजे वह आैर उनका भतीजा खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये.
रात तीन बजे के करीब बाहर वाले दरवाजे में खटखट की आवाज सुनायी दी. कमरे से बाहर निकले तो देखा कि घर का दरवाजा आधा टूटा है और चार-पांच अपराधी अंदर घुस आये हैं. उन्होंने तुरंत अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और घटना की सूचना फोन कर पड़ोसियों को दी़ इतने में अपराधी उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन पड़ोसियों के हो-हल्ला करने पर सभी चहारदीवारी फांद कर भाग निकले. वह बाहर निकले तो देखा कि गार्ड लहूलुहान होकर गेट के सामने पड़ा हुआ है़ पड़ोसियों की मदद से गार्ड को स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ अपराधी गार्ड के मोबाइल की सीम आैर बैटरी अपने साथ लेते गये. सभी आपस में खोरठा में बात कर रहे थ़े अपराधी घर से कोई सामान नहीं ले जा सके. सूचना पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी शंकर कुमार गृहस्वामी के घर पहुंचे.
घटना के संबंध में डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है़ अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. इधर, बरवाअड्डा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गांजा पी रहे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement