डीसी ने लिया मैथन में इंटेकवेल का जायजा
Advertisement
साेमवार से नियमित रूप से एक टाइम जलापूर्ति की उम्मीद
डीसी ने लिया मैथन में इंटेकवेल का जायजा मैथन : डीसी कृपानंद झा शनिवार की दोपहर मैथन डैम स्थित इंटेकवेल पहुंचे. उन्होंने डैम में चैनल कटिंग व गाद सफाई कार्य का निरीक्षण किया. श्री झा ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनूप कुमार महतो व काम करवा रहे […]
मैथन : डीसी कृपानंद झा शनिवार की दोपहर मैथन डैम स्थित इंटेकवेल पहुंचे. उन्होंने डैम में चैनल कटिंग व गाद सफाई कार्य का निरीक्षण किया. श्री झा ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनूप कुमार महतो व काम करवा रहे ठेकेदार को दिया.
श्री झा ने कहा कि धनबाद में जलापूर्ति सामान्य करने को ले हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. आज से ही जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना है. कहा कि जलापूर्ति से संबंधित रिपोर्ट सरकार के पास प्रतिदिन भेजी जा रही है. यहां सात दिनों तक चैनल कटिंग व गाद सफाई का काम चलेगा. विभाग के अधिकारी इसके लिए यहां कैंप कर कर रहे हैं. उनके साथ एसएसपी एसके झा के अलावा ग्रामीण व सिटी एसपी, एसडीएम आदि भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement