17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमदान से सड़क बनाने को उतरे ग्रामीण

तोपचांची: गोद में बच्चे और सर पर टोकरी लिए महिलाएं, बूढ़े हाथों में कुल्हाड़ी, युवा हाथों में कुदाल, गैंता, नन्हें हाथों में झाड़ी बांधने की रस्सी. अपने-अपने औजारों से लैस सभी श्रमदान से सड़क बनाने निकल पड़े हैं. सभी लोग मिल कर लेदाटांड़ अंतर्गत बेलमी गांव के नयाहीर से तेलिया टुंगरी लगभग तीन किमी तक […]

तोपचांची: गोद में बच्चे और सर पर टोकरी लिए महिलाएं, बूढ़े हाथों में कुल्हाड़ी, युवा हाथों में कुदाल, गैंता, नन्हें हाथों में झाड़ी बांधने की रस्सी. अपने-अपने औजारों से लैस सभी श्रमदान से सड़क बनाने निकल पड़े हैं.

सभी लोग मिल कर लेदाटांड़ अंतर्गत बेलमी गांव के नयाहीर से तेलिया टुंगरी लगभग तीन किमी तक सड़क बनायेंगे. जत्थे में सभी घरों से एक सदस्य शामिल हैं. मुखिया जयंती देवी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वार्षिक कार्ययोजना में ग्राम सभा द्वारा पारित कर प्राथमिकता के आधार पर मिट्टी मोरम पथ निर्माण की फाइल प्रखंड कार्यालय में जमा करायी गयी. दो साल बीत गये, पर कोई पहल नहीं हुई़ पूर्व विधायक टीका राम मांझी के पुत्र काशीनाथ मांझी ने बताया कि बेलमी गांव की सड़क को भी ग्रामीणों ने बीस साल पहले श्रमदान से ही बनाया था. बाद में उसका पक्कीकरण हुआ़

माओवाद का हौवा बना दिया अधिकारियों ने : ग्रामीणों ने कहा कि मतदान के समय इस क्षेत्र में पारा मिलिट्री पुलिस भेज दी जाती है. दो सालों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं. स्थानीय विधायक, उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जिप सदस्य आदि से ग्रामीण सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं.

दो जिलों को जोड़ेगी सड़क : सड़क निर्माण से तोपचांची से गिरिडीह की दूरी 25 किमी कम हो जायगी. इससे दोनों जिला के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें