माइनिंग चालान (परमिट) के अभाव में कोयला से लदी सैकड़ों गाड़ियां बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से खड़ी है. बीसीसीएल में रोड सेल के माध्यम से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप है.
Advertisement
माइनिंग चालान न मिलने से कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप
माइनिंग चालान (परमिट) के अभाव में कोयला से लदी सैकड़ों गाड़ियां बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से खड़ी है. बीसीसीएल में रोड सेल के माध्यम से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप है. धनबाद : छह जून से ही साइट बंद होने से माइनिंग चालान नहीं मिल पा […]
धनबाद : छह जून से ही साइट बंद होने से माइनिंग चालान नहीं मिल पा रहा है. ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ बीसीसीएल प्रबंधन भी परेशान है. जहां ट्रांसपोर्टरों को अतिरिक्त भुगतान का डर सता रहा है, वहीं डीओ धारकों को डीअो समाप्त होने की चिंता लगी हुई है.
साइट बंद, नहीं मिल रहा चालान
झारखंड सरकार के उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग से मिलने वाले माइनिंग चालान (परमिट) साइट बंद होने से डाउन लोड नहीं हो पा रहा है. ट्रांसपोर्टरों की मानें तो पिछले दो माह में साइट बंद होने की यह आठवीं घटना है. कभी दो, तो कभी तीन-तीन दिनों तक साइट बंद हो जा रही है. इस कारण बीसीसीएल-सीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.
चालान नहीं मिलने से ट्रांसपोर्टर परेशान : शंकर अग्रवाल
शिव शंकर ट्रेड लिंक के निदेशक शंकर अग्रवाल ने बताया कि माइनिंग चलान नहीं मिलने से कोयला लदी गाड़ियां तीन दिनों से खड़ी है. उन्हें अतिरिक्त भुगतान चुकाना पड़ रहा है. डीओ की तिथि भी समाप्त होने का हमेशा खतरा बना रहता है. पिछले दो माह से माइनिंग चालान के लिए उन्हें काफी परेशानी हो रही है, लेकिन ट्रांसपोर्टर की परेशानी से किसी को कोई सरोकार ही नहीं है.
छह जून से खड़ी है कोयला से लदी सैकड़ों गाड़ियां
साइट बंद होने से नहीं मिल पा रहा माइनिंग चालान
बीसीसीएल व सीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित
विभाग से शिकायत की, नहीं मिला सही जवाब
साइट नहीं चलने के कारण माइनिंग चालान नहीं मिल पा रहा है. कंज्यूमर के साथ-साथ हमें भी परेशानी हो रही है. संबंधित विभाग को इसकी शिकायत भी की, लेकिन वे कोई सही जवाब नहीं देते कि आखिर क्यों बार-बार साइट बंद हो जा रही है.
एसडी शिंदे, महाप्रबंधक, सेल्स (बीसीसीएल)
दूर की जायेंगी चालान के लिए हो रही परेशानी
खनन विभाग ने अपना पोर्टल तैयार कर लिया है. इस पर पिछले छह माह से काम चल रहा है. अब सभी काम विभाग के पोर्टल से ही होंगे. माइनिंग चालान भी अब पोर्टल से ही डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी जानकारी के लिए विभाग ने कई बार विज्ञापन भी जारी किया है. माइनिंग चलान के लिए हो रही परेशानी को जल्द ही दूर कर दिया जायेगा.
प्रदीप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी (धनबाद)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement