पुटकी : केंदुआडीह बस्ती निवासी एक विवाहिता ( एक बच्चे की मां ) ने वहीं के दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सोमवार को दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह शौच के लिए बागान की तरफ गयी थी. तभी बस्ती के दीनू मल्लिक (20) एवं गुड्डू महतो (24) ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपी उसे, उसकी पति व परिवार के अन्य लोगों की हत्या की धमकी देकर आठ माह पूर्व से उसका शारीरिक शोषण करते आ रहे हैं. दोनों उसे धमकी देते हैं कि उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो तैयार की है़ अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. इतना ही नहीं, अपने दोस्तों को बुलाकर भी उसका यौन शोषण कराते थे. लोकलाज के डर से वह चुप रही. शनिवार को घटना के बाद अपने पति व परिजनों को आपबीती सुनायी.
महिला की शिकायत पर भागाबांध ओपी में पुटकी थाना कांड संख्या 67/16 भादवि की धारा 376(डी)/506/34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. भागाबांध ओपी प्रभारी भगवान पूर्ति (एएसआई) ने बताया कि कल महिला की मेडिकल जांच व 164 के तहत बयान कराया जायेगा.