बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी राजकिशोर पांडेय की पुत्री ममता पांडेय की मौत सोमवार को ससुराल जामताड़ा के बुधुडीह गांव में हो गयी. उसकी लाश फांसी के फंदे में पायी गयी. पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. जामताड़ा थाना में दर्ज एफआइआर में ममता के पिता राजकिशोर पांडेय ने कहा है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. दहेज की डिमांड पूरा नहीं होने पर उनकी बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी.
शादी 19 नवंबर 2013 को धनंजय पांडे से हुई थी. शादी के 06 माह के बाद ससुराल वाले पैसे की मांग की जाने लगी. दहेज में उसके ससुरालवालों को दो लाख रुपये, एक हीरो होंडा बाइक और 01 लाख रुपए का आभूषण दिया गया था. फिर भी ममता के ससुरालवालों को संतुष्टि नहीं थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों को सौंप दिया है.