धनबाद : सोमवार से केंदुआडीह के चिकित्सक काम पर लौट आयेंगे. आइएमए, झासा व सिविल सर्जन की अपील पर डॉक्टर मान गये हैं. अनुबंध पर बहाल आइएमए सचिव डॉ सुशील कुमार ने भी अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. शाम की जगह डॉ सुशील सुबह ओपीडी में भी मरीजों को देखेंगे.
झासा सचिव डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि गरीब मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इधर, सिविल सर्जन ने एक अतिरिक्त चिकित्सक की एक-दो दिनों में तैनाती की बात कही है. सरकार से केंद्र के लिए शिशु रोग, सर्जन, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मांग की गयी है. ज्ञात हो कि 25 मई को केंदुआडीह शहरी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी थी. परिजनों ने चिकित्सकों के गायब रहने को लेकर हंगामा किया था. पुलिस ने केंद्र के तीन चिकित्सकों के खिलाफ केस दर्ज किया था.