धनबाद: जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेवारी एसआइ सह ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, सार्जेट ओम प्रकाश, मुकेश कुमार व सुरीन मुमरू की होगी. चारों अफसर पूर्व की तरह शहर की ही नहीं, जिले भर में बाइक व ऑटो चेकिंग अभियान के साथ-साथ ओवर लोडिंग आदि की जांच कर कार्रवाई करेंगे. सुगम सड़क यातायात के साथ-साथ राजस्व संग्रह के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा गया है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस संबंध में मंगलवार की शाम आदेश जारी किया है.
एसपी ने बताया कि शहर में व्यावसायिक वाहनों की नो इंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. शहर में दिन को प्रवेश करने वाले वाहनों को जब्त कर कार्रवाई करने को कहा गया है. ट्रैफिक प्रभारी व सार्जेट जब्त वाहनों का तत्काल सीजर काटेंगे व फाइन वसूलेंगे. बाइक चेकिंग लगातार स्पॉट बदल कर करने, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया है. ट्रैफिक पोस्टों का क्रमवार निरीक्षण करने, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, ओवरब्रिज, बिग बाजार व स्टील गेट के समीप सुगम यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस को विश्ेाष सक्रिय बनाने को कहा गया है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की डय़ूटी भी प्रभारी व सार्जेट बांटेंगे. ट्रैफिक डीएसपी को यातायात व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. ट्रैफिक में तैनात मुंशी शंभु सिंह को हटा दिया गया है, जबकि सार्जेट मेजर का बॉडी गार्ड बताने वाले कांस्टेबल धर्मेद्र सिंह को बेगनरिया पिकेट भेज दिया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है.
डीएसपी का आदेश स्वत: हुआ रद्द : ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की द्वारा वाहन चेकिंग के लिए जाली आदेश अब स्वत: रद्द हो गया है. डीएसपी ने ट्रैफिक प्रभारी व सार्जेट को सिर्फ ऑटो व बाइक चेकिंग चलाने का आदेश जारी किया था. आदेश की कापी एसपी को भी नहीं भेजी गयी थी. डीएसपी द्वारा जारी इस तरह के आदेश पर एसपी ने नाराजगी जतायी है.