20 सूत्री कार्यान्वयन समिति. प्रखंडों की पहली मासिक बैठकों को लेकर अधिकारी वर्ग में बेरुखी
Advertisement
विभागीय सहभागिता पर योजनाओं की कामयाबी : नायक
20 सूत्री कार्यान्वयन समिति. प्रखंडों की पहली मासिक बैठकों को लेकर अधिकारी वर्ग में बेरुखी पेटरवार : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मंगलवार को संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने की़ बैठक में बोकारो 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण […]
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मंगलवार को संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने की़ बैठक में बोकारो 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकृत पदाधिकारियों व कर्मचारियों से ईमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वाह की अपील की.
कई योजनाओं पर चर्चा : 20 सूत्री पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 20 सूत्री की मासिक बैठक में सभी विभागों की सहभागिता को अनिवार्य बताया ताकि समीक्षा एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो सके़ बैठक में जन वितरण, बिजली, पानी, प्रधान मंत्री आवास, पशुपालन आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी़
इनकी थी सहभागिता : मौके पर बीडीओ रजनी रेजिना इंदवार, 20 सूत्री जिला सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, सुखदेव रविदास, अंचलाधिकारी विजय कुमार विरुवा, चिकित्सा प्रभारी डा अजय चौधरी, सीडीपीओ अर्चना एक्का, 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष सूरज नायक, सदस्य मंजू कुमारी जैन, सांसद प्रतिनिधि शांति लाल जैन, सांसद प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि वरुण नायक, प्रदीप नायक, अकिल मरांडी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार,
महिला पर्यवेक्षक पूनम कुमारी, बीपीओ पारसनाथ महतो, बीपीएम तापेश्वर सिंह, मुमताज अंसारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे़
कसमार : कसमार प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मंगलवार को नहीं हो सकी़ विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति नहीं के बराबर होने के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा़ जबकि बैठक में भाग लेने के लिए बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ के अलावा समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल व समिति के प्राय: सभी सदस्य आये थे.
अधिकारी फेस नहीं करना चाहते बैठक को : अध्यक्ष : कसमार प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल ने बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर खासी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा : 20 सूत्री समितियों की बैठकों को लेकर अधिकारियों में घोर उदासीनता है. दरअसल अधिकारी बैठक को फेस नहीं करना चाहते. उन्हें अपने विभाग की पोल खुल जाने का डर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement