21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी से फरियाद को उमड़ रही है भीड़

कई करते हैं झूठी शिकायत, वक्त होता है जाया अभय कुमार धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा वैसे फरियादियों से परेशान हैं, जो झूठी शिकायत कर बेकसूर लोगों को फंसाना चाहते हैं. उनसे भी जो पुलिस के सीमा क्षेत्र के बाहर के मामलों में कार्रवाई का आग्रह करते हैं. एसएसपी रविवार को छोड़ कर जिला […]

कई करते हैं झूठी शिकायत, वक्त होता है जाया

अभय कुमार

धनबाद : एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा वैसे फरियादियों से परेशान हैं, जो झूठी शिकायत कर बेकसूर लोगों को फंसाना चाहते हैं. उनसे भी जो पुलिस के सीमा क्षेत्र के बाहर के मामलों में कार्रवाई का आग्रह करते हैं.

एसएसपी रविवार को छोड़ कर जिला में मौजूद रहने पर प्रतिदिन पुलिस कार्यालय में लोगों से मिलते हैं. प्रतिदिन 200 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं. 15-20 लोगों को एक बार में कार्यालय में बुलाकर एसएसपी कुरसी पर बैठाकर बारी-बारी से आवेदन लेकर शिकायत सुनते हैं और संबंधित डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को कार्रवाई को भेजते हैं. पुलिस अधिकारियों को फोन कर भी निर्देश देते हैं. लेकिन इन दिनों वह झूठी शिकायतों से परेशान हैं.

केस स्टडी-एक

तेलमच्चो के भाई-बहन (उम्र 10 व 14 वर्ष) की शिकायत थी कि चाचा व परिजनों ने मिलकर नौ मई को मां-बांप को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों अस्पताल में भरती हैं. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दादा ने जमीन के मुआवजे में मिली पूरी राशि चाचा को दे दी है. एसएसपी ने तत्काल महुदा थानेदार को फोन लगाकर डांट पिलायी और जानकारी मांगी. थानेदार ने बताया कि मामले में गैर जमानतीय धारा के तहत एफआइआर दर्ज है. थानेदार को तत्काल नामजदों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया.

केस स्टडी-दो

चिरकुंडा पुलिस अंचल की एक महिला का आरोप था कि पार्षद के पति ने रंगदारी व छेड़छाड़ की है. उसका पति ठेला पर कारोबार करता है. पार्षद पति ने उसे बुलाकर रंगदारी के लिए बंधक बना लिया था. वह पहुंची तो एक घर में बंद कर दिया. उसके साथ छेड़छाड़ की गयी.

कपड़े फाड़ दिये गये. पुलिस में शिकायत लेकर गयी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामला प्रारंभिक जांच में गलत निकला. एसएसपी ने चिरकुंडा इंस्पेक्टर को मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.

केस स्टडी- तीन

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की महिला जमीन विवाद में मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत लेकर पहुंची थी. स्थानीय थानेदार के खिलाफ शिकायत करने पर डांट-फटकार कर भगा देने का आरोप लगाया. एसएसपी ने तहकीकात करायी तो पता चला कि जमीन विवाद का मामला काफी दिनों से चल रहा है. पुलिस दोनों पक्ष को बुलाती है तो महिला के पक्ष के लोग नहीं पहुंचते हैं. विरोधी पक्ष को फंसाने के लिए महिला गलत आरोप लगा रही है. एसएसपी ने थानेदार को स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्ष को बुला मामले में कार्रवाई करने को कहा है. महिला तीसरी बार फरियाद करने आयी थी.

केस स्टडी-चार

भागाबांध ओपी क्षेत्र के एक व्यक्ति हाथ टूटने व मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत लेकर पहुंचा. एसएसपी ने कहा कि इलाज के बाद कार्रवाई होगी. व्यक्ति का आरोप था कि जिसे उसने बेटी की शादी के लिए 30 हजार दिये थे उसी ने गुंडा बुलाकर मारपीट करवायी है.

एसएसपी ने पूछा कि जब आपसे बेटी की शादी में कर्ज लिया है तो उसके पास गुंडा बुलाने की राशि कहां से आयी. जबाव मिला इंज्यूरी देकर इलाज कराने भेजा गया था. एसएसपी ने भागाबांध ओपी प्रभारी को इंज्यूरी देकर बगैर पुलिस वालों के साथ पीड़ित को भेजने पर फटकार लगायी. शिकायत के आलोक में कार्रवाई करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें