धनबाद : बरमसिया में एक युवती को घर से उठाकर ले जाने और विरोध करने पर भाई व मां के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. बरसमिया बाल सुधार गृह के पास एक युवती को बगल के एक युवक से प्यार है. गुरुवार को माता-पिता व भाई काम करने के लिए बाहर निकल गये. युवती घर में थी,
इसी बीच तीन युवक आकर लड़की को अपने साथ ले गये. सूचना मिलने पर परिजन लड़के के घर पहुंच गये. वहां तीन-चार युवकों ने मिलकर भाई व मां की पिटाई कर दी. इससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. भाई ने बताया कि नौ जून को बहन की शादी है. तिलक हो गया है, लेकिन बहन नहीं मान रही है.