मई महीने में नौ दिनों के भीतर शहर से सटे इलाके में डकैती की दो घटनाएं हुईं. आज तक इनका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही.
Advertisement
दो डकैती, दो-दो स्पेशल टीम, पर नतीजा सिफर
मई महीने में नौ दिनों के भीतर शहर से सटे इलाके में डकैती की दो घटनाएं हुईं. आज तक इनका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही. धनबाद : छह मई की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धनबाद थानांतर्गत नावाडीह के दो डुप्लेक्स में 27 लाख का डाका डाला. नौ दिन बाद 14 मई की […]
धनबाद : छह मई की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धनबाद थानांतर्गत नावाडीह के दो डुप्लेक्स में 27 लाख का डाका डाला. नौ दिन बाद 14 मई की रात बरवाअड्डा थानांतर्गत लोहारबरवा न्यू कॉलोनी में ट्रांसपोर्टर के घर तीन लाख की डकैती हुई. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. दोनों घटना के तत्काल बाद संबंधित क्षेत्र के डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम काम कर रही है, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है.
फ्लैश बैक: धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह में छह मई की रात चामू वैद्य व रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी झरी प्रसाद केसरी के डुप्लेक्स में धावा बोलकर अपराधियों ने 27 लाख की संपत्ति लूट ली थी. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा न्यू कॉलोनी में 14 मई की रात अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर शंभु नारायण झा के घर धावा बोलकर लगभग तीन लाख की संपत्ति लूट ली थी.
एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों की टीम: एससएसपी ने नावीडीह डकैतीकांड के खुलासे के लिए डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनायी. टीम में धनसार थानेदार इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, धनबाद थानेदार इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे, बैंक मोड़ थानेदार इंस्पेक्टर परमेश्वर प्रसाद समेत एसओजी प्रभारी एसआइ अशोक कुमार सिंह व भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता को शामिल किया गया है. पुलिस कप्तान ने आदेश जारी कर कहा था कि शहरी क्षेत्र में डकैती की यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है. कांड का खुलासा व अपराधियों की गिरफ्तारी करें ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे.
एक डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों की टीम: डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय)मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में बनी टीम में निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान, गोविंदपुर इंस्पेक्टर केश्ववर साहू , धनबाद थानेदार इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे, टुंडी थानेदार प्रदीप चौधरी, बरवाअड्डा थानेदार शंकर कुमार, गोविंदपुर थानेदार सुनील कुमार तिवारी व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार सिंह को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement