21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 3.70 लाख कार्डधारक

धनबाद: आपूर्ति विभाग की ओर से शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में चावल दिवस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें नगर निगम क्षेत्र के प्रेरकों एवं साक्षरता कर्मियों ने भाग लिया. डीइओ सह जिला साक्षरता वाहिनी के सचिव धर्म देव राय ने कहा कि साक्षर समाज के निर्माण के साथ-साथ जिम्मेवार नागरिक बनाना […]

धनबाद: आपूर्ति विभाग की ओर से शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में चावल दिवस को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें नगर निगम क्षेत्र के प्रेरकों एवं साक्षरता कर्मियों ने भाग लिया. डीइओ सह जिला साक्षरता वाहिनी के सचिव धर्म देव राय ने कहा कि साक्षर समाज के निर्माण के साथ-साथ जिम्मेवार नागरिक बनाना भी हमारा प्रयास है.

साक्षरता वाहिनी शुरू से कन्वर्जेन्स आधारित कार्यक्रम करती आ रही है. इसलिए आपूर्ति विभाग के साथ कार्य करने का अवसर मिला है. कार्य के दौरान तकनीकी व महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना ही कार्यशाला का उद्देश्य है. सभी एक से 55 वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर चावल दिवस के दौरान ईमानदारी पूर्वक कार्डधारकों बीच खाद्य सामग्री का वितरण कराना है. हर प्रखंड में तीन-तीन पंचायतों का संपूर्ण साक्षर/आर्दश पंचायत घोषित करना है.

संपूर्ण साक्षर पंचायत होनेवाले पंचायतों में कौशल विकास कार्यक्रम चलाना है. अपर समाहर्ता आपूर्ति शशि प्रकाश झा ने कहा कि 17 एवं 25 मई को चावल दिवस है. इस दिन दुकान पर सभी साक्षरताकर्मी स्टेटिक्स सुपरवाइजर के रूप में लाभुकों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करायेंगें. सभी कार्डधारियों को आधार कार्ड से जोड़ा गया है, जिनका नाम छूटा है, उन्हें आधार कार्ड से जोड़ दें. कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए. इस समय तीन लाख 70 हजार कार्डधारक हैं.

25-30 हजार कार्डधारकों का नाम डिलीट किया गया है. जिनका नाम छूट गया है उनका नाम जोड़ने का एवं संपन्न लोगों का नाम डिलीट करवाने में सहयोग करेंगें. मंच संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपनारायण शर्मा ने किया. मौके पर दिलीप कुमार रवानी, प्रदीप चंद्र दॉ, सुभाष मिश्र, अशोक कुमार दास, भागीरथ सिंह, उमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें