झरिया : संतोष कुमार सिंह ने कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि जिला कार्यकारी अध्यक्ष के पद से अपना लिखित इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को भेज दिया हूं. धनबाद जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मन्नान मल्लिक व जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं.
ये नेता प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का मजाक उड़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं. कांग्रेस को बेचने पर लगे हुए हैं. वे मुझ पर कई झूठे आरोप लगा रहे हैं. वैसे भी मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हूं. मैं बचपन से कांग्रेसी हूं. 25 वर्षों से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं. कांग्रेस को एकजुट करने व उसे मजबूत करने का काफी प्रयास किया है. अब मुझे कांग्रेसी होने का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है. प्रेस वार्ता में पंकज मिश्रा, शमशेर आलम, इरफान खान चौधरी आदि थे.